लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etawah News ›   no listeninig in samadhan diwas

Etawah News: फरियादी लगा रहे चक्कर, सिर्फ आश्वासन दे रहे अफसर

संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा Updated Sun, 05 Mar 2023 12:21 AM IST
no listeninig in samadhan diwas
इटावा/भरथना। दिवंगत पति के नाम भूमि की वरासत दर्ज करने में लेखपाल ने खेल कर दिया। उसके नाम की जगह सास का नाम मनमाने ढंग से दर्ज कर दिया। कई बार दफ्तरों के चक्कर लगाए, लेकिन सुनवाई नहीं। संपूर्ण समाधान दिवस में यही पीड़ा कई फरियादियों की रही। उन्होंने कहा कि सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, कार्रवाई नहीं होती।

सीता पत्नी स्व. गौरव निवासी आनेपुर भरथना ने तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अवनीश राय को पीड़ा बताई। बताया कि 2017 में पति की मृत्यु हो गई थी। वरासत दर्ज कराने के लिए सात फरवरी 2021 को ऑनलाइन आवेदन किया था। लेखपाल से वरासत में अपना नाम दर्ज कराने की मांग की तो उसने रुपये मांगे। रुपये नहीं दे सकीं तो गलत तरीके से वरासत में सास का नाम दर्ज कर दिया। मामले में डीएम ने एसडीएम को जांच साैंपी है।

कुल 116 शिकायतें आईं। इनमें से पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। एसएसपी संजय कुमार, सीडीओ प्रणेता ऐश्वर्या, सीएमओ डॉ. गीताराम, एसडीएम कुमार सत्यमजीत, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे। सदर तहसील में 17 शिकायतें आईं। इनमें से सिर्फ दो शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। इस मौके पर एसडीएम विक्रम राघव, तहसीलदार राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

समाधान का कर रहे इंतजार

पटिया गांव के प्रदीप कुमार ने बताया कि चक रोड की पैमाइश कराने के लिए पहले भी कई बार प्रार्थना पत्र दिया है। अब तक समाधान नहीं हो सका। अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिया है।

निबाड़ीकलां गांव के छोटेलाल ने बताया कि आवंटित कृषि पट्टा की भूमि की पैमाइश कराकर अब तक कब्जा नहीं दिया गया। एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया पर सुनवाई नहीं हुई।


बनामई गांव के राजेश कुमार ने बताया कि वरासत दर्ज कराने के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। प्रार्थना पत्र लेकर आते हैं। आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है।
विज्ञापन

नागरी लालपुर (बकेवर) गांव की केतकी देवी ने बताया कि गांव में खेत की भूमि पर लोग कब्जा कर रहे हैं। डीएम ने न्याय का आश्वासन दिया है।

बार एसोसिएशन ने की भ्रष्टाचार रोकने की मांग
भरथना। डीएम अवनीश राय को बार एसोसिएशन भरथना के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में महामंत्री नरेंद्र दिवाकर, सुनील त्रिपाठी, सुधीर यादव, राघवेंद्र चौहान, प्रदीप तिवारी, रवींद्र सिंह, कप्तान सिंह ने ज्ञापन दिया। वकीलों ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने व शासकीय कार्य में लगे बाहरियों को हटाने की मांग की। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। (संवाद)

जसवंतनगर में सबसे ज्यादा कब्जों की शिकायत
जसवंतनगर। तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में 20 शिकायतें एडीएम जयप्रकाश के सामने आईं। इनमें से सिर्फ एक शिकायत का निस्तारण हो सका। सबसे ज्यादा शिकायतें कब्जों की आईं। ग्राम भीखनपुर के मुन्ना लाल, धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह समेत करीब 24 ग्रामीणों ने चकरोड पर कब्जे की शिकायत की। इस दौरान एसडीएम कौशल कुमार ,एसपी सिटी कपिल देव, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान आदि मौजूद रहे। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed