निबाड़ीकला। अछल्दा महेवा मार्ग के चौड़ीकरण के दायरे में दुकानों और घरों के आने के बाद लोगाें ने सांसद से गुहार लगाई गई तो सोमवार को प्रोजेक्ट मैनेजर मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों और लोगों को आश्वासन दिया कि किसी का नुकसान नहीं होगा।
अछल्दा महेवा मार्ग तीस साल से जर्जर है। ग्रामीणों की मांग पर सांसद रामशंकर कठेरिया के प्रयास से गत वर्ष 4 जून को इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चकबंदी अधिकारी अवधेश गुप्ता ने इसकी नापजोख करवाई थी। सड़क के मध्य से दोनों तरफ 18-18 फीट पर निशान लगाए गए थे। इस जद में किसी की दुकान तो किसी का घर आ गया। आननफानन दुकानदारों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के साथ जाकर सांसद से गुहार लगाई।
सांसद ने पीएमजीएसवाई के प्रोजेक्ट मैनेजर जय किशोर से समस्या का हल निकालने के लिए कहा।
सोमवार को प्रोजेक्ट मैनेजर जयकिशोर ने अहेरीपुर के व्यापारियों से बात की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, गौतम पोरवाल, धीरज पोरवाल, अनिल पाठक, राकेश चौहान, नीरज बर्मा, रोहित पोरवाल, नत्थू खां आदि मौजूद रहे। मैनेजर जय किशोर ने बताया कि समस्या का हल निकालने के प्रयास किए जाएंगे।
व्यापारी गौतम पोरवाल का कहना रहा कि निर्माणदायी संस्था को इस हिसाब से काम करना चाहिए कि सड़क भी बने और किसी का नुकसान भी न हो। सोमवार को प्रोजेक्ट मैनेजर ने इसका भरोसा दिया है।
अहेरीपुर में दुकानदार नीरज वर्मा ने बताया कि रोड की 36 फीट चौड़ाई रखने से दुकानदारों को बहुत नुकसान होगा। कई घर भी इस जद में आ गए हैं। इसीलिए सांसद से गुहार लगाई थी।