चकरनगर (इटावा)। डिभोली गांव में बाड़े में बंधी पांच बकरियों पर सोमवार रात तेंदुए ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तेंदुआ बकरियों को खींच ले गया।
गांव निवासी ज्ञान प्रकाश निषाद ने बताया सोमवार रात लगभग 10 बजे घर के बाहर बने बाड़े में सो रहा था। इस बीच जंगल से तेंदुआ घुस आया। उसने बाड़े में बंधी पड़ोसी सुनील कुमार की पांच बकरियों पर हमला बोल दिया। आहट होने पर आंख खुली तो शोर मचाया। इस पर घर से परिजन और गांव के अन्य लोग निकल आए। इस पर तेंदुआ भाग गया। ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी संख्या में तेंदुए जंगल में घूम रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी हरि किशोर शुक्ला ने बताया खेरा का जंगल से लेकर कांयछी के जंगल तक करीब 12 तेंदुए हैं। किसानों से अपील है कि वह जंगल में जानवरों को लेकर अकेले न जाएं। जानवरों की बाड़ों के पास आग जलाकर रखें। तेंदुआ की आहट होने पर शोर-शराबा करें।