सैयदराजा (चंदौली)। क्षेत्र के डिलियां गांव में सोमवार की रात एक युवती की हत्या कर उसकी लाश गायब कर दी गई। मंगलवार को सुबह घर में उसका रंक्तरंजित बिस्तर और मोबाइल मिला। उस वक्त घर में सिर्फ उसके अंधे पिता थे। परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदारी में गए हुए थे। युवती ने घटना से कुछ समय पहले अपनी छोटी बहन को फोन पर घर में बदमाशों के घुसने की सूचना दी थी। भाई ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सैयदराजा थाना क्षेत्र के डिलिया निवासी काशीनाथ चौहान दोनों आंख से अंधे और पैरों से विकलांग हैं। सोमवार की रात घर में काशीनाथ और उसकी अविवाहित पुत्री गीता (24) खाना खाने के बाद सो रहे थे। घर के अन्य सदस्य सबिता, बबिता, सोनी व पुत्र पिंटू मुगलसराय थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर निवासी अपने मौसा के पुत्र के मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे। वहीं गीता की मा संपत्ति देवी और चाचा मुन्ना चौहान गांव से बाहर खेत के पाही पर सोने चले गए थे। आधी रात को गीता ने मुंडन समारोह में गई छोटी बहन को फोन पर बदमाशों के घर में घुसने की सूचना दी। घबराकर गीता की छोटी बहन ने गांव के एक पड़ोसी को फोन कर पूरी घटना से अवगत कराया तथा घर का हाल पता करने के लिए कहा था। वहीं जब पड़ोसी गीता के घर पहुंचा तो दरवाजा खुला मिला तथा उसके विकलांग पिता घर में सो रहे थे। पड़ोसी गीता के पिता को उठाते हुए उसके कमरे में गया तो गीता का बिस्तर रक्तरंजित पड़ा था और मोबाइल फोन रखा मिला। इसके बाद तत्काल इस घटना की सूचना थाने पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रक्त से सने कपड़ों तथा मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं इस संबंध में मंगलवार की सुबह गीता के भाई पिंटू ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ बहन की हत्या किए जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। गीता की हत्या की आशंका के बाद शव की खोजबीन में जुटी पुलिस तथा ग्रामीणों ने गांव के बाहर कुओं के अलावा सीवान में दूर दूर तक युवती की खोजबीन की लेकिन युवती का कहीं अता-पता नहीं चला। हालांकि, पगडंडियों से लेकर खेतों में कई जगह खून गिरा हुआ मिला। जिसे देखकर युवती के परिजन बदहवास हो जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर गीता के शव की तलाश की जा रही है। साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश भी दी जा रही है। आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।