औरंगाबाद में बुखार से एक और छात्रा की मौत
बुलंदशहर/औरंगाबाद। जिले में बुखार का कहर कम नहीं हो रहा है। मौजूदा समय में अकेले जिला अस्पताल में प्रतिदिन तीन सौ से अधिक मरीज बुखार के आ रहे हैं। वहीं, औरंगाबाद क्षेत्र में बुखार से पीड़ित नौवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई।
औरंगाबाद क्षेत्र के गांव अड़ौली निवासी पप्पू सिंह लोधी की 14 वर्षीय पुत्री दीप्ति कक्षा नौ की छात्रा थी। पिछले एक सप्ताह से उसे बुखार था। परिजनों ने बताया कि पहले दीप्ति को बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां नौ अक्तूबर को चिकित्सकों ने डेंगू की पुष्टि की। इसके बाद छात्रा का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार रात छात्रा ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में एक साथ कई लोग बुखार की चपेट में हैं। कई लोगों को निजी अस्पताल में जांच के बाद डेंगू बताया गया। इसके बावजूद गांव में छिड़काव नहीं करवाया गया।
ग्राम प्रधान राशिद खां का कहना है कि छात्रा की मौत का मामला संज्ञान में नहीं है। गांव में मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए छिड़काव कराया गया है। पूरे गांव में सफाई कराई जा रही है। लखावटी सीएचसी प्रभारी डॉ. हितेश कुमार नेे बताया कि छात्रा की बुखार से मौत होने का मामला संज्ञान में नहीं है। टीम को गांव भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।
गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। अगर किसी मरीज की हालत गंभीर है तो उसे इलाज के लिए सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया जाएगा। लोगों से अपील है कि वह घर पर नहीं अस्पताल में इलाज कराएं। - डॉ. विनय कुमार सिंह, सीएमओ