पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
विकास कार्यों की प्रगति में प्रदेश में नंबर-वन रहा चित्रकूटधाम मंडल तीन माह में पांचवें पायदान पर आ गया। जिला स्तर पर बांदा 44वें स्थान पर है। चित्रकूट जनपद 11वें स्थान के साथ मंडल में अव्वल और हमीरपुर सबसे फिसड्डी है।
विकास कार्यों, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता की योजनाओं और राजस्व वसूली में सितंबर 2014 को चित्रकूटधाम मंडल प्रदेश में पहले स्थान पर था। मंडलायुक्त ने इस पर अधिकारियों की पीठ थपथपाई थी, लेकिन ग्रेडिंग का यह गेम तीन माह में ही फ्लाप हो गया। अब चित्रकूटधाम मंडल पांचवें स्थान पर आ गया है। इसमें हमीरपुर व महोबा की ढिलाई प्रमुख वजह बनी।
उधर, जिला स्तर पर बांदा 192 अंकों के साथ 44वें स्थान पर है। यहां आरईएस द्वारा सीसी रोड व ड्रेनेज निर्माण और पीडब्ल्यूडी द्वारा संपर्क मार्ग निर्माण में देरी व स्वास्थ्य विभाग में परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना आदि की ढिलाई ने जिले को पीछे ढकेल दिया।
209 अंक के साथ चित्रकूट जिला प्रदेश में 11वें और मंडल में पहले स्थान पर है। हमीरपुर 182 अंक पाकर 62वें स्थान पर है। मंडल में यह सबसे पीछे है। महोबा जिला 184 अंकों के साथ प्रदेश में 51वें स्थान पर है। उधर, पूरे बुंदेलखंड में झांसी 57वें, जालौन 29वें और ललितपुर 47वें स्थान पर हैं।
विकास कार्यों की प्रगति में प्रदेश में नंबर-वन रहा चित्रकूटधाम मंडल तीन माह में पांचवें पायदान पर आ गया। जिला स्तर पर बांदा 44वें स्थान पर है। चित्रकूट जनपद 11वें स्थान के साथ मंडल में अव्वल और हमीरपुर सबसे फिसड्डी है।
विकास कार्यों, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता की योजनाओं और राजस्व वसूली में सितंबर 2014 को चित्रकूटधाम मंडल प्रदेश में पहले स्थान पर था। मंडलायुक्त ने इस पर अधिकारियों की पीठ थपथपाई थी, लेकिन ग्रेडिंग का यह गेम तीन माह में ही फ्लाप हो गया। अब चित्रकूटधाम मंडल पांचवें स्थान पर आ गया है। इसमें हमीरपुर व महोबा की ढिलाई प्रमुख वजह बनी।
उधर, जिला स्तर पर बांदा 192 अंकों के साथ 44वें स्थान पर है। यहां आरईएस द्वारा सीसी रोड व ड्रेनेज निर्माण और पीडब्ल्यूडी द्वारा संपर्क मार्ग निर्माण में देरी व स्वास्थ्य विभाग में परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना आदि की ढिलाई ने जिले को पीछे ढकेल दिया।
209 अंक के साथ चित्रकूट जिला प्रदेश में 11वें और मंडल में पहले स्थान पर है। हमीरपुर 182 अंक पाकर 62वें स्थान पर है। मंडल में यह सबसे पीछे है। महोबा जिला 184 अंकों के साथ प्रदेश में 51वें स्थान पर है। उधर, पूरे बुंदेलखंड में झांसी 57वें, जालौन 29वें और ललितपुर 47वें स्थान पर हैं।