लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   investors summit

अमेठी: निवेश मित्र पोर्टल पर एक भी उद्यमी ने नहीं किया आवेदन

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Wed, 15 Feb 2023 11:43 PM IST
investors summit
गौरीगंज (अमेठी)। उद्यम स्थापित करने में लगने वाले प्रमाण पत्र व लाइसेंस की आवश्यकता की पूर्ति के लिए निवेश मित्र पोर्टल बनाया गया है। निवेशक अपनी जरूरत के मुताबिक आवेदन कर के सुविधा का लाभ ले सकते हैं। लेकिन अब तक इस पोर्टल पर एक भी निवेशक ने आवेदन नहीं किया है।

जिले के औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने व रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है। इन्वेस्टर्स समिट में उद्यमियों को औद्योगिक नीतियां, क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन, ऋण में योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई थी। जिले में उद्योग लगाने के लिए मौजूदा समय तक 8001 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए 177 उद्यमियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

उद्यमियों को सहूलियत देने के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था निवेश मित्र पोर्टल के रूप में की गई है। निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों को प्रदूषण विभाग, अग्निशमन विभाग, खाद्य विभाग आदि से अनापत्ति प्रमाण पत्र व लाइसेंस प्रदान करने की सुविधा है। निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन न होने से उपायुक्त उद्योग एक-एक उद्यमियों से वार्ता कर उद्योग लगवाने की पत्रावली तैयार कराने में जुटे हैं। उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि जिन निवेशकों के पास पहले से जमीन है उनसे उसका विवरण मांगा गया है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है। अनापत्ति प्रमाण पत्र व लाइसेंस प्राप्त करने के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करने की सलाह दी जा रही है।

दो माह में धरातल पर उतरेगा 130.95 करोड़ का निवेश
गौरीगंज (अमेठी)। जिले में अगले दो माह में 130.95 करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतरने की संभावना है। उद्यम संचालित होने पर 300 जरूरतमंदों को रोजगार मिल सकेगा। छह उद्यमियों का उद्योग स्थापना काे लेकर कार्य अंतिम चरण में है।
अमेठी शहर में उद्योगपति राजेश अग्रहरि का मसाला उद्योग संचालित हो रहा है। उसी परिसर में 100 करोड़ रुपये से मसाला बनाने की आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। आगामी दो माह में मशीनों की स्थापना पूर्ण होने की संभावना है। इसके बाद आधुनिक मशीनों से मसाला बनाने का कार्य शुरू होगा।
वहीं औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुंडी में 25 करोड़ रुपये से आटा मिल की दूसरी यूनिट स्थापित कर रहे उद्यमी पुनीत भालोटिया का भी कार्य तेजी से चल रहा है। ऋण स्वीकृति के लिए फाइल बैंक भेजी गई है। गौरीगंज के जामो रोड पर उद्यमी अनूप अग्रवाल 1.2 करोड़ का निवेश वेयरहाउस में कर रहे हैं। पहले से ही जमीन होने से भवन निर्माणाधीन है। संबंधित विभागों से अनापत्ति दिलाने की प्रक्रिया चल रही है।
विज्ञापन
जायस में आरती इंडस्ट्री ने दो करोड़, रूपम कौशल ने 1.2 करोड़ व विनय कुमार ने 1.55 करोड़ रुपये से राइस मिल में निवेश करने का एमओयू हस्ताक्षर किया है। इन उद्यमियों का उद्यम बीते एक से दो माह में धरातल पर उतारने की संभावना है। उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इन सभी को अनापत्ति प्रमाण पत्र व लाइसेंस देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बहुत जल्द उद्यम संचालित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed