प्रयागराज। घोसी के बसपा सांसद अतुल राय की दुष्कर्म के मामले में उन्मोचन अर्जी पर स्पेशलकोर्ट (एमपीएमएल) में सुनवाई जारी है। सांसद की ओर से उन्मोचन अर्जी दाखिल कर खुद को निर्दोष बताया गया है तथा आरोपों से मुक्त करने की मांग की गई है। सांसद पक्ष के वकीलों का कहना था कि जांच में उनके खिलाफ ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे आरोपों को साबित किया जा सके। सुनवाई बृहस्पतिवार को भी होगी।
प्रयागराज। घोसी के बसपा सांसद अतुल राय की दुष्कर्म के मामले में उन्मोचन अर्जी पर स्पेशलकोर्ट (एमपीएमएल) में सुनवाई जारी है। सांसद की ओर से उन्मोचन अर्जी दाखिल कर खुद को निर्दोष बताया गया है तथा आरोपों से मुक्त करने की मांग की गई है। सांसद पक्ष के वकीलों का कहना था कि जांच में उनके खिलाफ ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे आरोपों को साबित किया जा सके। सुनवाई बृहस्पतिवार को भी होगी।