लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Taj Mahotsav start on March 20 in Shilpgram Agra

आगरा में ताज महोत्सव 20 मार्च से: यूपी टूरिज्म की वेबसाइट पर दिख रही पुरानी तारीख, पर्यटक हो रहे भ्रमित

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 09 Feb 2022 01:03 AM IST
सार

विधानसभा चुनाव के कारण ताज महोत्सव की तारीख बदल गई है। अब ताज महोत्सव 20 से 29 मार्च तक होगा। पहले 18 से 27 फरवरी के बीच होना था।  

ताजमहल के समीप शिल्पग्राम में होगा ताज महोत्सव
ताजमहल के समीप शिल्पग्राम में होगा ताज महोत्सव - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा में शिल्प, कला और संस्कृति के संगम ताज महोत्सव का आयोजन दो साल के बाद 20 से 29 मार्च के बीच शिल्पग्राम में होने वाला है, लेकिन यूपी टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट पर ताज महोत्सव के आयोजन की तारीख 18 से 27 फरवरी ही दिखाई दे रही है। 



उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण ताज महोत्सव आयोजन समिति ने महोत्सव की तारीखें 18 फरवरी से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी है, लेकिन इसका न तो प्रचार किया और न ही ताज महोत्सव की वेबसाइट पर ही बदला। इससे देश भर के पर्यटक ताज महोत्सव की पुरानी तारीखों की जानकारी पर बुकिंग के लिए पूछताछ कर रहे हैं। होटल संचालकों, टूर ऑपरेटरों की मुश्किल इससे बढ़ गई है।

 
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर ताज महोत्सव की थीम अमृत महोत्सव के रंग ताज महोत्सव के संग रखी गई है। उपनिदेशक पर्यटन राजेंद्र रावत के मुताबिक चुनाव के कारण ताज महोत्सव की तारीखों में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग से अनुमति लेने के लिए पत्र भेजा गया है। वेबसाइट लखनऊ से संचालित होती है, जानकारी देकर उसे बदलवाएंगे। 

1992 से हो रहा ताज महोत्सव

आगरा में बीते साल कोरोना संक्रमण के कारण ताज महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था। 2020 में ताज महोत्सव का आखिरी बार आयोजन हुआ था। अब दो साल के बाद हो रहे ताज महोत्सव के लिए लोगों में न केवल इंतजार है, बल्कि क्रेज भी है। वर्ष 1992 से महोत्सव का आयोजन लगातार किया जा रहा है। साल 2007, 2012, 2017 और अब 2022 में चुनाव के कारण ताज महोत्सव की तारीखों में बदलाव किया गया है।

आगरा टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण दो साल बाद ताज महोत्सव होगा, लेकिन पर्यटन विभाग इसकी सही तारीख का प्रचार तक नहीं कर पा रहा है। वेबसाइट पर 18 फरवरी की तारीख दे रखी है। पर्यटक फोन करके बुकिंग कराने में इसकी जानकारी ले रहे हैं, लेकिन विभाग तकनीक के दौर में अपडेट नहीं कर पाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;