मैनपुरी/कुरावली। तहसील कुरावली में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय शिकायतें सुनीं। इस दौरान खतौनी में विरासत, फौती दर्ज करते समय नाम गलत फीड किए जाने के कई प्रकरण आए। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने कहा कि फीडिंग करते समय कुछ प्रकरण में जान बूझकर गलत नाम फीड किए जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी और तहसीलदार नाम दुरुस्त करने संबंधी शिकायतों का स्वयं संज्ञान लें। लोक संपत्ति पर अनाधिकृत कब्जा करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्रवाई की जाए।
नगला धनी निवासी रामपाल ने पैमाइश कराने, सराय लतीफ निवासी सरला देवी ने मकान के ऊपर पड़ोसी द्वारा जबरन छज्जा डालने, नगला भगत निवासी अजीत कुमार ने तालाब से कब्जा हटवाने, नगला जमुनिया निवासी भारतश्री ने अग्निकांड से हुई क्षति का मुआवजा दिलाए जाने, बसुरा सुल्तानपुर निवासी राममनोहर ने विद्यालय प्रबंधक द्वारा कार्य कराने के बाद पारिश्रमिक का भुगतान न किए जाने की शिकायत की।
तहसील सदर में नगला कोडर निवासी पुष्पा देवी ने राशन डीलर द्वारा 15 हजार रुपये लेने के बाद भी राशन कार्ड न बनाए जाने, नगला छतर निवासी जयपाल सिंह ने तालाब से अनाधिकृत कब्जा हटवाने की मांग की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने पुलिस से संबंधित एवं मुख्य विकास अधिकारी नगेंद्र शर्मा ने विकास से संबंधित शिकायतों को सुना।
मैनपुरी/कुरावली। तहसील कुरावली में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय शिकायतें सुनीं। इस दौरान खतौनी में विरासत, फौती दर्ज करते समय नाम गलत फीड किए जाने के कई प्रकरण आए। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने कहा कि फीडिंग करते समय कुछ प्रकरण में जान बूझकर गलत नाम फीड किए जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी और तहसीलदार नाम दुरुस्त करने संबंधी शिकायतों का स्वयं संज्ञान लें। लोक संपत्ति पर अनाधिकृत कब्जा करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्रवाई की जाए।
नगला धनी निवासी रामपाल ने पैमाइश कराने, सराय लतीफ निवासी सरला देवी ने मकान के ऊपर पड़ोसी द्वारा जबरन छज्जा डालने, नगला भगत निवासी अजीत कुमार ने तालाब से कब्जा हटवाने, नगला जमुनिया निवासी भारतश्री ने अग्निकांड से हुई क्षति का मुआवजा दिलाए जाने, बसुरा सुल्तानपुर निवासी राममनोहर ने विद्यालय प्रबंधक द्वारा कार्य कराने के बाद पारिश्रमिक का भुगतान न किए जाने की शिकायत की।
तहसील सदर में नगला कोडर निवासी पुष्पा देवी ने राशन डीलर द्वारा 15 हजार रुपये लेने के बाद भी राशन कार्ड न बनाए जाने, नगला छतर निवासी जयपाल सिंह ने तालाब से अनाधिकृत कब्जा हटवाने की मांग की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने पुलिस से संबंधित एवं मुख्य विकास अधिकारी नगेंद्र शर्मा ने विकास से संबंधित शिकायतों को सुना।