न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 09 Apr 2021 11:46 AM IST
आगरा रेल मंडल के स्टेशनों पर गुरुवार रात 12 बजे से प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना महंगा हो गया है। स्टेशनों पर भीड़ की रोकथाम के लिए आगरा रेल मंडल ने आगरा कैंट, आगरा फोर्ट स्टेशन, मथुरा जंक्शन स्टेशनों (एनएसजी-2) श्रेणी के स्टेशनों पर 30 रुपये और अन्य स्टेशनों पर 10 रुपये टिकट दर तय की है।
लॉकडाउन लगाए जाने के बाद 24 मार्च 2020 से आगरा रेल मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई थी। इसके बाद एक जून से स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया, तब कुछ दिनों के लिए प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये कर दिया गया, लेकिन एक माह में यह भी बंद हो गया। अन्य रेल मंडलों में जनवरी 2021 से स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट शुरू किया गया, लेकिन आगरा रेल मंडल में टिकट की बिक्री शुरू नहीं की गई थी।
अब बढ़ते संक्रमण और स्टेशनों पर यात्रियों को सीमित करने के लिए आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू करने का निर्णय ले लिया है। टिकट के दाम फुटफॉल के हिसाब से रखे गए हैं।
आगरा कैंट व आगरा फोर्ट स्टेशन, मथुरा जंक्शन स्टेशनों के लिए 30 रुपये और आगरा फोर्ट, राजा की मंडी, ईदगाह समेत मंडल के अन्य स्टेशनों पर 10 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना होगा। बगैर प्लेटफॉर्म टिकट के लोग स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। गुरुवारकी रात 12 बजे के बाद स्टेशन में यात्रियों को छोड़ने व रिसीव करने वालों को यह टिकट खरीदना होगा।
आधी रात से लागू हुआ प्लेटफॉर्म टिकट
आगरा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कई दिनों से प्लेटफॉर्म टिकट शुरू करने का काम चल रहा था। सिस्टम पर अपग्रेड करने का काम चल रहा है। रात 12 बजे से यह व्यवस्था लागू हो गई।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
आगरा रेल मंडल के स्टेशनों पर गुरुवार रात 12 बजे से प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना महंगा हो गया है। स्टेशनों पर भीड़ की रोकथाम के लिए आगरा रेल मंडल ने आगरा कैंट, आगरा फोर्ट स्टेशन, मथुरा जंक्शन स्टेशनों (एनएसजी-2) श्रेणी के स्टेशनों पर 30 रुपये और अन्य स्टेशनों पर 10 रुपये टिकट दर तय की है।
लॉकडाउन लगाए जाने के बाद 24 मार्च 2020 से आगरा रेल मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई थी। इसके बाद एक जून से स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया, तब कुछ दिनों के लिए प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये कर दिया गया, लेकिन एक माह में यह भी बंद हो गया। अन्य रेल मंडलों में जनवरी 2021 से स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट शुरू किया गया, लेकिन आगरा रेल मंडल में टिकट की बिक्री शुरू नहीं की गई थी।
अब बढ़ते संक्रमण और स्टेशनों पर यात्रियों को सीमित करने के लिए आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू करने का निर्णय ले लिया है। टिकट के दाम फुटफॉल के हिसाब से रखे गए हैं।
आगरा कैंट व आगरा फोर्ट स्टेशन, मथुरा जंक्शन स्टेशनों के लिए 30 रुपये और आगरा फोर्ट, राजा की मंडी, ईदगाह समेत मंडल के अन्य स्टेशनों पर 10 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना होगा। बगैर प्लेटफॉर्म टिकट के लोग स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। गुरुवारकी रात 12 बजे के बाद स्टेशन में यात्रियों को छोड़ने व रिसीव करने वालों को यह टिकट खरीदना होगा।
आधी रात से लागू हुआ प्लेटफॉर्म टिकट
आगरा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कई दिनों से प्लेटफॉर्म टिकट शुरू करने का काम चल रहा था। सिस्टम पर अपग्रेड करने का काम चल रहा है। रात 12 बजे से यह व्यवस्था लागू हो गई।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।