मथुरा में सीवर लाइन की सफाई करते समय बुधवार सुबह जहरीली गैस की वजह एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य सफाईककर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तीनों सफाईकर्मियों को नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस सफाईकर्मी की मौत हुई है, उसके परिजनों में कोहराम मच गया है।
वहीं शाम को नाराज साथी सफाईकर्मियों ने जुलूस निकालकर जाम लगा दिया। भतरपुरब गेट चौराहे के पास सफाईकर्मी शव रखकर जमकर नारेबाजी की।
मथुरा के अंतापाड़ा स्थित सीवर लाइन की सफाई करने के लिए बुधवार को सफाईकर्मी गए हुए थे। सीढ़ी के सहारे बाल्टी लेकर सफाईकर्मी सीवर के अंदर उतरे।
सफाई करते समय उनकी हालत बिगड़ने लगी। किसी तरह तीन सफाईकर्मी बाहर निकाले गए लेकिन चौथा सफाईकर्मी्र काफी देर तक अंदर ही रह गया।
इसके चलते उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। सभी को जिला अस्तपाल ले जाया गया जहां मृतक राकेश उर्फ रूपेश पुत्र निंनु 25 वर्ष निवासी सिरसा गली की मौत हो गई।
संजय, मोहित और गोविंद की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी नयति हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए हैं। मौके पर नगर निगम और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मथुरा में सीवर लाइन की सफाई करते समय बुधवार सुबह जहरीली गैस की वजह एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य सफाईककर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तीनों सफाईकर्मियों को नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस सफाईकर्मी की मौत हुई है, उसके परिजनों में कोहराम मच गया है।
वहीं शाम को नाराज साथी सफाईकर्मियों ने जुलूस निकालकर जाम लगा दिया। भतरपुरब गेट चौराहे के पास सफाईकर्मी शव रखकर जमकर नारेबाजी की।
मथुरा के अंतापाड़ा स्थित सीवर लाइन की सफाई करने के लिए बुधवार को सफाईकर्मी गए हुए थे। सीढ़ी के सहारे बाल्टी लेकर सफाईकर्मी सीवर के अंदर उतरे।