मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बच्चे की मौत के बाद मथुरा पुलिस एक और मुठभेड़ कर फंस गई है। मंगलवार को मथुरा पुलिस ने वृंदावन में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश की गिरफ्तारी की बात कही थी। बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें आरोपी घर से पकड़कर लाता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में सोमवार देर रात को सुनरख रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। वृंदावन के इंस्पेक्टर भी घायल हुए।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश मनोज उर्फ अनिल निवासी जैंत वृंदावन ने दो जनवरी को खुशबू रेस्टोरेंट के पास देवेंद्र कपिला निवासी जालंधर पंजाब और 22 जनवरी को राजराजेश्वरी पीठ बांकेबिहारी गोशाला स्वामी चितपूर्णानंद निवासी छटीकरा और इसी दिन उपवन भारती बेंक्वट हाल छटीकरा रिटायर्ड जनरल कर्नल शरद भार्गव से लूटपाट की वारदात की थी।
पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल और करीब 10000 रुपये बरामद होने की बात कही। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि बदमाश एक सराफ से लूट की योजना बना रहे थे। पकड़े गए बदमाश पर वृंदावन कोतवाली में 6 मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं आरोपी के परिवारीजनों ने सुनरख रोड पर हुई पुलिस मुठभेड़ पर सवाल उठाए। पुलिस मुठभेड़ में जेल भेजे गए युवक अनिल निवासी जैंत के बाबा भाजपा के संगठन मंत्री श्याम सिंह ने बताया कि भतीजे वीरपाल की वृंदावन के गौरानगर कालोनी में ससुराल है।
यहां पर साढ़ू मदनमोहन के बच्चे का जन्मदिन था। अनिल इसमें शामिल होने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ गया हुआ था। सोमवार रात करीब आठ बजे स्वाट टीम और वृंदावन पुलिस घर पर पहुंची और अनिल को पकड़ लाई। पुलिस ने बाद में मुठभेड़ दिखाई।
पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज में पुलिस की मौजूदगी और कार्रवाई कैद है। बुधवार को यह वीडियो क्लिप वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बच्चे की मौत के बाद मथुरा पुलिस एक और मुठभेड़ कर फंस गई है। मंगलवार को मथुरा पुलिस ने वृंदावन में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश की गिरफ्तारी की बात कही थी। बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें आरोपी घर से पकड़कर लाता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में सोमवार देर रात को सुनरख रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। वृंदावन के इंस्पेक्टर भी घायल हुए।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश मनोज उर्फ अनिल निवासी जैंत वृंदावन ने दो जनवरी को खुशबू रेस्टोरेंट के पास देवेंद्र कपिला निवासी जालंधर पंजाब और 22 जनवरी को राजराजेश्वरी पीठ बांकेबिहारी गोशाला स्वामी चितपूर्णानंद निवासी छटीकरा और इसी दिन उपवन भारती बेंक्वट हाल छटीकरा रिटायर्ड जनरल कर्नल शरद भार्गव से लूटपाट की वारदात की थी।
पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल और करीब 10000 रुपये बरामद होने की बात कही। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि बदमाश एक सराफ से लूट की योजना बना रहे थे। पकड़े गए बदमाश पर वृंदावन कोतवाली में 6 मुकदमे दर्ज हैं।