Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
USA Google fined for erasing evidence case of competition loss Latest News Update
{"_id":"64262bf5e44fe03ef60ba785","slug":"usa-google-fined-for-erasing-evidence-case-of-competition-loss-latest-news-update-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"USA: साक्ष्य मिटाने के आरोप में गूगल पर लगा जुर्माना, प्रतिस्पर्धा नुकसान का मामला","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
USA: साक्ष्य मिटाने के आरोप में गूगल पर लगा जुर्माना, प्रतिस्पर्धा नुकसान का मामला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सैन फ्रांसिस्को
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 31 Mar 2023 06:10 AM IST
मुक्त प्रतिस्पर्धा से जुड़े मामले को लेकर अमेरिका के कई शहरों में मुकदमे दायर हैं। इसे 38 राज्यों के 2.10 करोड़ लोगों से जुड़ा बताया गया है। इनमें गेमिंग कंपनी एपिक गेम्स और मैच ग्रुप भी पक्षकार हैं।
गूगल ने अपने कर्मचारियों की वह चैट डिलीट कर दी, जो मुक्त प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाने के एक मामले में साक्ष्य के तौर पर उपयोगी थी। अमेरिका में चल रहे इन मामलों में सान फ्रांसिस्को के जिला जज जेम्स डोनाटो ने कहा, साक्ष्य संरक्षित रखने के अपने कर्तव्य में कंपनी विफल रही है। इसके लिए वादीगण गूगल से मुकदमे का खर्च बतौर जुर्माना वहन कराना चाहते हैं। अदालत ने इस राशि की जानकारी 21 अप्रैल तक मांगी है।
मुक्त प्रतिस्पर्धा से जुड़े मामले को लेकर अमेरिका के कई शहरों में मुकदमे दायर हैं। इसे 38 राज्यों के 2.10 करोड़ लोगों से जुड़ा बताया गया है। इनमें गेमिंग कंपनी एपिक गेम्स और मैच ग्रुप भी पक्षकार हैं। इनका कहना है, गूगल ने एंड्रॉइड मोबाइल के कई एप के वितरण में अपने एकाधिकार का दुरुपयोग किया। इससे उन्हें 470 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। वहीं, गूगल आरोपों से इन्कार किया है।
ऐसे शुरू हुआ नया विवाद
वादीगण के वकीलों ने बताया कि नया विवाद, तब शुरू हुआ जब कंपनी के कर्मचारियों की चैट की जानकारी गूगल से मांगी जा रही थी, लेकिन कंपनी ने हर 24 घंटे में यह चैट रिकॉर्ड डिलीट करने शुरू कर दिए। वकीलों के अनुसार, यह मुकदमे की विषयवस्तु से जुड़ी चैट थी। यह साक्ष्य थे, ऐसे में इन्हें जानबूझ कर डिलीट किया गया, जबकि उस समय मामला दायर हो चुका था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।