आज के दौर में लोग अपना समय सबसे ज्यादा सोशल मीडिया एप्स पर बिताते हैं। इतना ही नहीं लोग इन प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो देखते हैं। इस विषय को लेकर रिसर्च कंपनी साइबर मीडिया ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें जानकारी मिली है कि भारतीय यूजर्स सालाना 75 घंटे मोबाइल का उपयोग करने बिताते हैं। यानी हर एक भारतीय यूजर औसतन रोजाना पांच से लेकर छह घंटे तक सोशल मीडिया एप्स पर एक्टिव रहता है।
वहीं, दूसरी तरफ पिछले कई वर्षों में ऐसे एप्स लॉन्च हुए हैं, जिन्होंने लोगों की जिन्दगी में अपनी जगह बनाई हैं। साथ ही कई एप्स ऐसे भी हैं, जिनके जरिए यूजर्स कमाई करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक और गूगल के आने के बाद ऑरकूट और याहू जैसे एप्स को बाहर होना पड़ा था। तो चलिए जानते हैं दुनिया की लोकप्रिय एप्स के बारे में...