{"_id":"6388a4865782464cca67e707","slug":"mumbai-international-airport-server-crashes-check-ins-for-all-airlines-impacted","type":"story","status":"publish","title_hn":"Server Down: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर डाउन, एयरलाइंस के चेक-इन प्रभावित; 40 मिनट तक परेशान रहे लोग","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Server Down: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर डाउन, एयरलाइंस के चेक-इन प्रभावित; 40 मिनट तक परेशान रहे लोग
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Thu, 01 Dec 2022 07:20 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सर्वर डाउन पर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि समस्या को सुलझाया जा रहा है और थोड़ी देर में परिचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर डाउन गुरुवार को अचानक से डाउन हो गया। कंप्यूटर सिस्टम की विफलता के कारण सभी एयरलाइनों के चेक-इन प्रभावित रहे। कई यात्रियों ने ट्विटर पर इसकी शिकायत भी की। करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद सर्वर ठीक किया जा सका। हवाई अड्डे पर सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। सर्वर फेल होने से करीब 40 मिनट तक परिचालन बाधित रहा।
बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) का एक काफी व्यस्त रहने वाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। सर्वर डाउन पर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से भी जानकारी आई थी। अधिकारियों ने बताया कि समस्या को सुलझाया जा रहा है और थोड़ी देर में परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर यात्रियों की शिकायत के बाद एयर इंडिया ने रिप्लाई भी दिया है। एयर इंडिया ने कहा कि हम समझते हैं कि देरी निश्चित रूप से असुविधाजनक होती है। हमारी टीम असुविधा को कम करने के लिए काम कर रही है। आगे के अपडेट के लिए वे आपके संपर्क में रहेंगे।
We understand that delays are certainly uncomfortable. Our team is working diligently to minimize the inconvenience. They'll be in touch with you for further updates.
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। सीआईएसएफ ने कहा कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन होने की वजह से भीड़ सामान्य से थोड़ी ज्यादा है। भीड़ को अच्छी तरह से मैनेज किया जा रहा है और कोई अराजकता नहीं है क्योंकि मैनुअल पास जारी किए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।