{"_id":"638d9d421ff3a87dd00f70e2","slug":"elon-musk-claims-he-faces-risk-of-being-assassinated-said-anyone-can-shoot","type":"story","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: एलन मस्क को जान का डर, कहा- कोई भी गोली मार सकता है, खुली कार में कहीं नहीं जा सकता","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Elon Musk: एलन मस्क को जान का डर, कहा- कोई भी गोली मार सकता है, खुली कार में कहीं नहीं जा सकता
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 05 Dec 2022 12:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एलन मस्क ने कहा, 'सच कहूं तो मेरे साथ कुछ बुरा होने या यहां तक कि सचमुच गोली मारे जाने का बड़ा जोखिम है। यदि आप किसी को मारना चाहते हैं तो ऐसा करना कठिन नहीं है।
ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे आमीर आदमी एलन मस्क को जान जाने का डर सता रहा है। मस्क ने शनिवार को दावा किया कि उनके साथ कुछ बुरा होने या यहां तक कि गोली मारने तक का जोखिम है। ट्विटर स्पेस पर दो घंटे की लंबी ऑडियो चैट में मस्क ने कहा कि वह निश्चित रूप से अब किसी भी कोई खुली कार में यात्रा नहीं करेंगे।
एलन मस्क ने कहा, 'सच कहूं तो मेरे साथ कुछ बुरा होने या यहां तक कि सचमुच गोली मारे जाने का बड़ा जोखिम है।' उन्होंने कहा "यदि आप किसी को मारना चाहते हैं तो ऐसा करना कठिन नहीं है। उम्मीद है कि वे ऐसा नहीं करेंगे और भाग्य मेरे साथ हर स्थिति पर मुस्कुराता है और अगर ऐसा नहीं होता है तो वहाँ निश्चित रूप से कुछ जोखिम है।'
Elon Musk Says His Assassination Risk is “Quite Significant”: “Frankly the risk of something bad happening to me or literally being shot is quite significant. I am definitely not going to be doing any open-air car parades.”
Source: https://t.co/thJ94gap7bpic.twitter.com/P4vQ2gTQZz
फ्री स्पीच बेहद जरूरी- मस्क
इसके अलावा चर्चा के दौरान मस्क ने फ्री स्पीच के महत्व और ट्विटर के लिए उनकी भविष्य की योजना के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि "दिन के अंत में, हम सिर्फ एक ऐसा भविष्य चाहते हैं जहां हम उत्पीड़ित न हों।
जहां हमारी स्पीच को दबाया नहीं जाता है और हम कह सकते हैं जो हम प्रतिशोध के डर के बिना क्या कहना चाहते हैं"। मस्क ने आगे कहा कि जब तक आप वास्तव में किसी और को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, तब तक आपको वह कहने की अनुमति दी जानी चाहिए जो आप कहना चाहते हैं।
विज्ञापन
कंट्रोल्ड स्पीच डिफॉल्ट है, फ्री स्पीच नहीं- मस्क
टेक अरबपति ने यह भी कहा कि पूरे इतिहास में फ्री स्पीच सामान्य नहीं रहा है बल्कि अत्यधिक असामान्य रहा है। इसलिए हमें इसे बनाए रखने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि यह इतनी दुर्लभ चीज है और यह किसी भी तरह से डिफॉल्ट नहीं है"। उन्होंने कहा कि, '' कंट्रोल्ड स्पीच डिफॉल्ट है, फ्री स्पीच नहीं"।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।