{"_id":"6392db8c3dc67e616f29adfd","slug":"journalist-bari-weiss-claims-twitter-had-secret-blacklists-to-limit-users-musk-reply","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Twitter Files: ट्विटर फाइल्स की दूसरी किस्त में बारी वीस ने किए बड़े खुलासे, मस्क ने दिया यह जवाब","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Twitter Files: ट्विटर फाइल्स की दूसरी किस्त में बारी वीस ने किए बड़े खुलासे, मस्क ने दिया यह जवाब
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 09 Dec 2022 12:24 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
द फ्री प्रेस की संपादक बारी वीस ने आज सुबह ही ट्विटर फाइल्स की दूसरी किस्त जारी की है। वीस ने अपनी ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि एक नई ट्विटर फाइल्स जांच से पता चलता है कि ट्विटर कर्मचारियों की टीम बिना यूजर्स की जानकारी के उन्हें ब्लैकलिस्ट बनाती है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की आंतरिक ट्विटर फाइल्स के बड़े खुलासों के बाद ट्विटर फाइल्स की दूसरी किस्त भी जारी हो गई है। द फ्री प्रेस की संपादक बारी वीस ने ट्विटर पर ट्विटर फाइल्स की दूसरी किस्त जारी की। बारी वीस ने अपने ट्वीट में लिखा कि ट्विटर के कर्मचारी अनुचित ढंग से ब्लैकलिस्ट बनाते हैं और सक्रिय रूप से पूरे अकाउंट को सेंसर करते हुए दिखाना सीमित करते हैं, जो कंपनी के पिछले प्रबंधन की छिपी हुई कथित भूमिका को उजागर करते हैं। मस्क ने भी वीस के ट्वीट को पर री-ट्वीट किया है।
द फ्री प्रेस की संपादक बारी वीस ने आज सुबह ही ट्विटर फाइल्स की दूसरी किस्त जारी की है। वीस ने अपनी ट्वीट की एक श्रृंखला में लिखा, "एक नई ट्विटर फाइल्स जांच से पता चलता है कि ट्विटर कर्मचारियों की टीम बिना यूजर्स की जानकारी के उन्हें ब्लैकलिस्ट बनाती है, बदनाम ट्वीट्स को ट्रेंड करने से रोकती है, और सक्रिय रूप से पूरे अकाउंट या यहां तक कि ट्रेंडिंग विषयों की दृश्यता को भी सीमित करती है।
1. A new #TwitterFiles investigation reveals that teams of Twitter employees build blacklists, prevent disfavored tweets from trending, and actively limit the visibility of entire accounts or even trending topics—all in secret, without informing users.
न्यूयॉर्क टाइम्स की पूर्व विचार संपादक वीस ने अपने ट्वीट में दावा करते हुए लिखा, "ट्विटर का एक मिशन था कि वह हर किसी को बिना किसी बाधा के विचारों और सूचनाओं को तुरंत बनाने और साझा करने की शक्ति दे सके। फिर भी रास्ते में बाधाएं खड़ी की गईं। भले ही पिछले प्रबंधन ने एक शैडो बैन की रिपोर्ट का खंडन किया, उन्होंने कहा कि ट्विटर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने व्यक्तिगत अकाउंट्स की सर्च को ब्लॉक करने और किसी विशेष ट्वीट की सर्च करने की गुंजाइश को सीमित करने के लिए "विजिब्लिटी फिल्टरिंग या वीएफ" जैसे शक्तिशाली डिवाइस का इस्तेमाल किया।
मस्क ने दिया यह जवाब
बारी वीस के ट्विटर फाइल्स की दूसरी किस्त को मस्क ने भी री-ट्वीट किया है। इसके थोड़ी देर बाद मस्क ने ट्वीट किया कि ट्विटर एक सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रहा है जो आपके अकाउंट की वास्तविक स्थिति दिखाएगा, इसलिए आप स्पष्ट रूप से जानते हैं कि क्या आपको छायाप्रतिबंधित (शैडो बैन) किया गया है, और क्यों किया गया है और इसके लिए कैसे अपील करनी है।
Twitter is working on a software update that will show your true account status, so you know clearly if you’ve been shadowbanned, the reason why and how to appeal
मस्क ने हाल ही में सोशल साइट की आंतरिक 'ट्विटर फाइल्स' जारी करते हुए कहा था कि 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के वक्त कंपनी ने टीम बाइडन के आग्रह को मंजूर किया था। टीम बाइडन ने हंटर बाइडन को लेकर 'द न्यू यॉर्क पोस्ट' की मीडिया रिपोर्ट को ट्विटर पर रोकने का आग्रह किया था। यह मीडिया रिपोर्ट हंटर बाइडन के लैपटॉप से रिकवर किए गए ईमेल पर आधारित थी।
मस्क ने इस मामले का खुलासा करते हुए स्वतंत्र पत्रकार और लेखक मैट टैबी के अकाउंट का लिंक ट्वीट किया था। इसके बाद टैबी ने 'हंटर बाइडन लैपटॉप स्टोरी' को ट्विटर पर सेंसर किए जाने के फैसले के पीछे के राज उजागर किए। उन्होंने ट्वीट्स की एक श्रृंखला पोस्ट करते हुए तमाम रहस्यों से पर्दा हटाया। इसे 'द ट्विटर फाइल्स, पार्ट वन' नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्विटर ने हंटर बाइडन लैपटॉप स्टोरी को कैसे और क्यों ब्लॉक किया था?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।