पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
टेक्नो इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन TECNO CAMON 16 Premier को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। TECNO CAMON 16 Premier की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। TECNO CAMON 16 Premier कंपनी का पहला फोन है जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
TECNO CAMON 16 Premier की कीमत
टेक्नो के इस पहले डुअल सेल्फी कैमरे वाले फोन की कीमत 16,999 रुपये है और यह एक ही रैम-स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ एक साल की वारंटी मिलेगी। फोन की पहली सेल 16 जनवरी को फ्लिपकार्ट से होगी।
TECNO CAMON 16 Premier की स्पेसिफिकेशन
टेक्नो के इस फोन में 6.85 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज और मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: TECNO POVA Review: टेक्नो पोवा सीरीज के पहले फोन में कितना है दम?
TECNO CAMON 16 Premier का कैमरा
जहां तक कैमरे की बात है तो टेक्नो ने अपने इस नए फोन में चार रियर और दो सेल्फी कैमरे दिए हैं। रियर पैनल पर चार लेंस हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का, तीसरा 2 मेगापिक्सल का और चौथा भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फ्रंट में दो लेंस है जिनमें मेन 48 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे से आप 30fps पर 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
TECNO CAMON 16 Premier की बैटरी
बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 18वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में कूलिंग पाइप भी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G, हेडफोन जैक और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।
टेक्नो इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन TECNO CAMON 16 Premier को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। TECNO CAMON 16 Premier की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। TECNO CAMON 16 Premier कंपनी का पहला फोन है जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
TECNO CAMON 16 Premier की कीमत
टेक्नो के इस पहले डुअल सेल्फी कैमरे वाले फोन की कीमत 16,999 रुपये है और यह एक ही रैम-स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ एक साल की वारंटी मिलेगी। फोन की पहली सेल 16 जनवरी को फ्लिपकार्ट से होगी।
TECNO CAMON 16 Premier की स्पेसिफिकेशन
टेक्नो के इस फोन में 6.85 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज और मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: TECNO POVA Review: टेक्नो पोवा सीरीज के पहले फोन में कितना है दम?
TECNO CAMON 16 Premier का कैमरा
जहां तक कैमरे की बात है तो टेक्नो ने अपने इस नए फोन में चार रियर और दो सेल्फी कैमरे दिए हैं। रियर पैनल पर चार लेंस हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का, तीसरा 2 मेगापिक्सल का और चौथा भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फ्रंट में दो लेंस है जिनमें मेन 48 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे से आप 30fps पर 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
TECNO CAMON 16 Premier की बैटरी
बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 18वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में कूलिंग पाइप भी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G, हेडफोन जैक और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।