टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 06 Apr 2021 02:12 PM IST
सैमसंग ने भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) सक्षम वॉशिंग मशीन लॉन्च की है, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों यूजर इंटरफेस मौजूद हैं। फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों का यह लाइन-अप पूरी तरह से भारत के लिए ही बनाया गया है और डिजिटल भारत के सशक्तीकरण (पावरिंग डिजिटल इंडिया) की सैमसंग की परिकल्पना का एक हिस्सा है। इसमें सैमसंग की खास तकनीक इकोबबल और क्विकड्राइव टेक्नोलॉजी है जो कपड़ों की 45 फीसदी ज्यादा केयर करने के साथ ही समय और बिजली बचाने में भी मदद करती है।
धुलाई और साफ-सफाई के उच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए सभी नए मॉडलों में हाईजीन स्टीम तकनीक को शामिल किया गया है जो कपड़ों में फंसे धूल कणों को हटाने और 99.9 फीसदी बैक्टीरिया और एलर्जी पैदा करने वाले कीटाणुओं का सफाया करने में सक्षम है।
सभी इक्कीस नए मॉडलों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का सपोर्ट है। AI यूजर की धुलाई से जुड़ी आदतों को समझकर उन्हें याद कर लेता है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली धुलाई साइकल की सलाह देता है। यह स्मार्ट इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इनेबल्ड वॉशिंग मशीन लाइन-अप गैलेक्सी स्मार्टफोन, सैमसंग स्मार्ट टीवी और फैमिली हब रेफ्रिजरेटरों के साथ-साथ एलेक्सा और गूगल होम जैसे उपकरणों के साथ भी जोड़ी जा सकती है, जिससे यूजर्स को एक स्वाभाविक कनेक्टेड जीवन का अनुभव हासिल हो सके।
वॉशिंग मशीन की लॉन्ड्री प्लानर यूजर्स को धुलाई खत्म करने का समय तय करने में सक्षम बनाता है, जबकि लॉन्ड्री रेसिपी यूजर द्वारा दी गई रंग, कपड़े के प्रकार और गंदगी की मात्रा जैसी जानकारियों के आधार पर अपने आप बता देता है कि किसी कपड़े को श्रेष्ठतम धुलाई देने के लिए कितनी बार धुलाई करना आवश्यक है।
इस पूरी रेंज को BEE से 5-स्टार एनर्जी रेटिंग प्राप्त है। डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती है वॉशिंग मशीनें कम बिजली की खपत करें और कम आवाज करें। ये नए मॉडल भी सैमसंग के अपनी इकोबबल तकनीक के साथ आते हैं जो तेज़ी से कपड़ों के रेशों में घुसकर आसनी से धूल कणों को हटा देती है, जिससे कपड़ों को 45 फीसदी ज्यादा केयर मिलती है।
सैमसंग के इस नए AI सपोर्ट वॉशिंग मशीन की बिक्री सभी रिटेल और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 35,400 रुपये है। नई वॉशिंग मशीन रेंज को खरीदने वाले ग्राहकों को 20 फीसदी तक का कैशबैक और बिना ब्याज वाली EMI तथा 990 रुपये जितनी कम रकम से शुरू होने वाली EMI जैसे आसान कर्ज के विकल्प मिल रहे हैं।
विस्तार
सैमसंग ने भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI)
सक्षम वॉशिंग मशीन लॉन्च की है, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों यूजर इंटरफेस मौजूद हैं। फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों का यह लाइन-अप पूरी तरह से भारत के लिए ही बनाया गया है और डिजिटल भारत के सशक्तीकरण (पावरिंग डिजिटल इंडिया) की सैमसंग की परिकल्पना का एक हिस्सा है। इसमें सैमसंग की खास तकनीक इकोबबल और क्विकड्राइव टेक्नोलॉजी है जो कपड़ों की 45 फीसदी ज्यादा केयर करने के साथ ही समय और बिजली बचाने में भी मदद करती है।
धुलाई और साफ-सफाई के उच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए सभी नए मॉडलों में हाईजीन स्टीम तकनीक को शामिल किया गया है जो कपड़ों में फंसे धूल कणों को हटाने और 99.9 फीसदी बैक्टीरिया और एलर्जी पैदा करने वाले कीटाणुओं का सफाया करने में सक्षम है।
सभी इक्कीस नए मॉडलों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का सपोर्ट है।
AI यूजर की धुलाई से जुड़ी आदतों को समझकर उन्हें याद कर लेता है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली धुलाई साइकल की सलाह देता है। यह स्मार्ट इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इनेबल्ड वॉशिंग मशीन लाइन-अप गैलेक्सी स्मार्टफोन, सैमसंग स्मार्ट टीवी और फैमिली हब रेफ्रिजरेटरों के साथ-साथ एलेक्सा और गूगल होम जैसे उपकरणों के साथ भी जोड़ी जा सकती है, जिससे यूजर्स को एक स्वाभाविक कनेक्टेड जीवन का अनुभव हासिल हो सके।
वॉशिंग मशीन की लॉन्ड्री प्लानर यूजर्स को धुलाई खत्म करने का समय तय करने में सक्षम बनाता है, जबकि लॉन्ड्री रेसिपी
यूजर द्वारा दी गई रंग, कपड़े के प्रकार और गंदगी की मात्रा जैसी जानकारियों के आधार पर अपने आप बता देता है कि किसी कपड़े को श्रेष्ठतम धुलाई देने के लिए कितनी बार धुलाई करना आवश्यक है।
इस पूरी रेंज को BEE से 5-स्टार एनर्जी रेटिंग प्राप्त है। डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती है वॉशिंग मशीनें कम बिजली की खपत करें और कम आवाज करें। ये नए मॉडल भी सैमसंग के अपनी इकोबबल तकनीक के साथ आते हैं जो तेज़ी से कपड़ों के रेशों में घुसकर आसनी से धूल कणों को हटा देती है, जिससे कपड़ों को 45 फीसदी ज्यादा केयर मिलती है।
सैमसंग के इस नए AI सपोर्ट वॉशिंग मशीन की बिक्री सभी रिटेल और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 35,400 रुपये है। नई वॉशिंग मशीन रेंज को खरीदने वाले ग्राहकों को 20 फीसदी तक का कैशबैक और बिना ब्याज वाली EMI तथा 990 रुपये जितनी कम रकम से शुरू होने वाली EMI जैसे आसान कर्ज के विकल्प मिल रहे हैं।