Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Jio True 5G These Oppo smartphones will get Jio 5G facility company announced
{"_id":"637367bed50e43006b05d8fe","slug":"jio-true-5g-these-oppo-smartphones-will-get-jio-5g-facility-company-announced","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jio True 5G: ओप्पो के इन स्मार्टफोन में मिलेगी जियो 5G की सुविधा, कंपनी ने की घोषणा","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Jio True 5G: ओप्पो के इन स्मार्टफोन में मिलेगी जियो 5G की सुविधा, कंपनी ने की घोषणा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Tue, 15 Nov 2022 03:50 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कंपनी ने दावा किया है कि ओप्पो इंडिया द्वारा लॉन्च किया गया कोई भी नया 5G डिवाइस स्टैंडअलोन नेटवर्क पर चल सकेगा। भारत में सिर्फ रिलायंस जियो ही 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क ऑपरेट करता है।
स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की है कि उनके अधिकांश 5G डिवाइस अब जियो के स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे। अपने बयान में ओप्पो ने कहा कि कंपनी ने रिलायंस जियो के सहयोग से ऐसे डिवाइस बनाए हैं जो इमर्सिव और ट्रू 5G एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा हाई स्पीड और करीब जीरो लेटेंसी पर काम करेंगे। कंपनी ने दावा किया है कि ओप्पो इंडिया द्वारा लॉन्च किया गया कोई भी नया 5G डिवाइस स्टैंडअलोन नेटवर्क पर चल सकेगा। बता दें कि भारत में सिर्फ रिलायंस जियो ही 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क ऑपरेट करता है।
इन स्मार्टफोन में मिलेगा Jio True 5G नेटवर्क
ओप्पो के Reno 8, Reno 8 Pro, Reno 7, F21 Pro 5G, F19 Pro+, K10 और A53s डिवाइस पर 5G कंपेटिबल सॉफ्टवेयर पहले से ही अपडेट किया जा चुका है। अब कंपनी अपने अन्य 5G स्मार्टफोन के लिए 5G सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने वाली है।
ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष और आरएंडडी हेड, तसलीम आरिफ ने कहा, "ओप्पो इंडिया भारत में 5G इकोसिस्टम खड़ा करने का प्रयास कर रहा है, इससे हमारे यूजर्स जियो ट्रू 5G का एक्सपीरियंस ले सकेंगे। जो शहर 5जी से जुड़ चुके हैं उनमें ग्राहक ओप्पो स्मार्ट फोन के माध्यम से ट्रू 5G का आनंद उठा पाएंगे। हम समर्थन और योगदान के लिए जियो के आभारी हैं। हमारे आने वाले सभी 5G डिवाइस स्टैंडअलोन और नॉन स्टैंडअलोन नेटवर्क के अनुकूल होंगे।"
ओप्पो 5G फोन में जियो ट्रू 5G के लिए ये मिलेगी सुविधा
स्टैंडअलोन 5G आर्किटेक्चर नेटवर्क, जिसकी 4G नेटवर्क पर निर्भरता शून्य है।
700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है।
कैरियर एग्रीगेशन तकनीक का उपयोग करके जियो इन 5G फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत "डाटा हाईवे" तैयार करती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।