{"_id":"641be4bc3f4d1dbe0208fcd5","slug":"iphone-14-avaialble-of-effective-price-of-rs-34000-at-unicorn-store-2023-03-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सिर्फ 34 हजार रुपये में मिल रहा iPhone 14, अब तक की सबसे कम कीमत में आईफोन खरीदने का मौका","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
सिर्फ 34 हजार रुपये में मिल रहा iPhone 14, अब तक की सबसे कम कीमत में आईफोन खरीदने का मौका
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 23 Mar 2023 11:47 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
iPhone 14 और iPhone 14 Plus को पिछले साल सितंबर में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब Unicorn पर आपको यह फोन बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ 34 हजार रुपये में मिल रहा है। आइए जानते हैं पूरा ऑफर...
यदि आप भी उनलोगों में से एक हैं जो कम कीमत में iPhone 14 या iPhone 14 Plus खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए इससे बेहतर मौका नहीं आएगा। आप महज 34 हजार रुपये में iPhone 14 खरीद सकते हैं। एपल के ऑथराइज्ड स्टोर Unicorn पर यह ऑफर मिल रहा है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus को पिछले साल सितंबर में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब Unicorn पर आपको यह फोन बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ 34 हजार रुपये में मिल रहा है। आइए जानते हैं पूरा ऑफर...
iPhone 14 पर मिलने वाला ऑफर
iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये है लेकिन यूनिकॉर्न स्टोर पर आप इसे 34,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। iPhone 14 के साथ 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 69,000 रुपये हो जा रही है।
इसके बाद एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है और यदि आप पुराना आईफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 6,000 अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है। आपको अपने पुराने फोन के साथ 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है। इस तरह iPhone 14 की इफेक्टिव प्राइस 34,900 रुपये रह जाती है।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus की स्पेसिफिकेशन
नए कलर मॉडल के साथ फीचर्स को लेकर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, वहीं iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों फोन में Apple A15 बायोनिक चिपसेट है और दोनों फोन को 512 जीबी तक की स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा। iPhone 14 और iPhone 14 Plus में 12 मेगापिक्सल का डुअल वाइड एंगल कैमरा सेटअप है। कैमरे के साथ HDR वीडियो और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।