Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
DOOGEE V MAX may launch with 22000MAH BATTERY AND NIGHT VISION CAMERA details in hindi
{"_id":"63bd5ed444540529ad679034","slug":"doogee-v-max-may-launch-with-22000mah-battery-and-night-vision-camera-details-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Doogee V Max: इस फोन में मिलेगी 22,000mAh की बैटरी, 108MP कैमरा और 19GB की रैम भी, जानें कब होगा लॉन्च","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Doogee V Max: इस फोन में मिलेगी 22,000mAh की बैटरी, 108MP कैमरा और 19GB की रैम भी, जानें कब होगा लॉन्च
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Tue, 10 Jan 2023 06:21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Doogee V Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन सेंसर दिया जाएगा। फोन में 12 जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 19 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा।
स्मार्टफोन निर्माता डूगी (Doogee) जल्द अपने नए दमदार फोन Doogee V Max को लॉन्च करने वाला है। फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि फोन बैटरी लाइफ किंग होगा। लेकिन बैटरी ही एकमात्र ऐसी चीज नहीं है जो Doogee V Max को सबसे अलग बनाती है। कैमरा डिपार्टमेंट में फोन अच्छा काम कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि डूगी नए स्मार्टफोन के साथ 22,000mAh की बैटरी देने वाला है। फोन में 19 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी मिलेगी। फोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। चलिए जानते हैं Doogee V Max के अन्य फीचर्स के बारे में...
Doogee V Max के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डूगी वी मैक्स में 6.58 इंच का फुल एचडी आईपीएस पैनल मिलेगा, जो कि 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। डूगी वी मैक्स डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 12 जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 19 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 256GB की इंटरनल UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा। आप चाहें तो स्टोरेज को TF कार्ड से बढ़ा सकते हैं। डूगी वी मैक्स में एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट मिलेगा।
Doogee V Max का कैमरा और बैटरी
Doogee V Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन सेंसर मिलेगा। फोन के साथ तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। प्राइमरी कैमरे के साथ सोनी IMX350 का सपोर्ट रहेगा।
फोन के साथ 22,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। हालांकि, फोन के साथ इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 वाट की बैटरी मिलेगी। फोन में कनेक्टिविटी के लिए NFC और 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।