Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
apple iPhone 15 Pro Max may feature same camera specs as iPhone 14 Pro Max report
{"_id":"647464d9467aead9530069e8","slug":"apple-iphone-15-pro-max-may-feature-same-camera-specs-as-iphone-14-pro-max-report-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"iPhone 15 Pro Max के कैमरे और डिस्प्ले की लीक यूजर्स को कर देगी निराश! नहीं मिलेंगे ये बड़े अपग्रेड","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
iPhone 15 Pro Max के कैमरे और डिस्प्ले की लीक यूजर्स को कर देगी निराश! नहीं मिलेंगे ये बड़े अपग्रेड
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 29 May 2023 02:10 PM IST
नए आईफोन सीरीज के टॉप-एंड वेरिंयट iPhone 15 Pro Max में भी पुराने मॉडल की तरह IMX803 सेंसर के साथ 48MP 1/1.28 इंच का लेंस इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, फोन को पहले से थोड़ा कॉन्पैक्ट बनाया जा सकता है।
एपल सितंबर में नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर सकता है।
- फोटो : Apple
Link Copied
विस्तार
Follow Us
साल की शुरुआत से ही एपल के आगामी लाइन-अप, iPhone 15 सीरीज के बारे में चर्चाएं शुरू हो गईं हैं, जो इस साल सितंबर में आने वाली है। पहले इस सीरीज के टॉप-एंड वेरिंयट प्रो मैक्स के बारे में अटकलें तेज हो गई है। लेटेस्ट लीक में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को iPhone 14 Pro Max जैसे ही डिस्प्ले और कैमरे से लैस किया जाएगा। यानी यूजर्स इन मामले में निराश होने वाले हैं। यानी आईफोन 15 प्रो मैक्स में एम 12 ओएलईडी पैनल टेक्नोलॉजी होने वाली है, जिसे कंपनी ने पिछली साल लॉन्च किए आईफोन 14 लाइन-अप में पेश किया था।
iPhone 15 Pro Max में मिलेगा 48MP का कैमरा
नए आईफोन सीरीज के टॉप-एंड वेरिंयट 15 प्रो मैक्स में भी पुराने मॉडल की तरह IMX803 सेंसर के साथ 48MP 1/1.28 इंच का लेंस इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, फोन को पहले से थोड़ा कॉन्पैक्ट बनाया जा सकता है। दावा है कि आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स की डिस्प्ले साइज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन आईफोन की बैजल्स को कम किया जाएगा। IPhone 15 प्रो मैक्स कथित तौर पर 77.6 मिमी के बजाय 76.7 मिमी की नैरो डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।
मिल सकता है पहले से ज्यादा जूम
लीक्स के अनुसार, कंपनी फोन के सेंसर में बदलाव करने की जगह ऑप्टिकल जूम को बढ़ा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मैक्स में periscope telephoto लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 6x Optical जूम सपोर्ट के साथ आएगा। यानी नए आईफोन में पहले से बेहतर जूम दिया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
डिस्प्ले में भी नहीं होगा बदलाव
आईफोन 15 प्रो मैक्स की डिस्प्ले को लेकर भी लीक्स सामने आएं हैं। दावा है कि कंपनी डिस्प्ले में भी कोई अपग्रेड नहीं करने वाली है। यानी यूजर्स को M12 डिस्प्ले ही मिलेगा, जिसका उपयोग Apple iPhone 14 Pro Max और प्रो में भी किया गया था। हालांकि, पहले से ही M12 डिस्प्ले को DisplayMate द्वारा बेस्ट स्मार्टफोन डिस्प्ले के रूप में रेट किया जा चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।