Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Apple Discontinues MacBook Pro 14 and 16inch with M1 Pro and M1 Max Chips in India
{"_id":"63e08b8457254a0d3365b1c8","slug":"apple-discontinues-macbook-pro-14-and-16inch-with-m1-pro-and-m1-max-chips-in-india-2023-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Apple ने बंद कर दिए अपने ये दो लैपटॉप, 2021 में ही हुई थी इनकी लॉन्चिंग","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Apple ने बंद कर दिए अपने ये दो लैपटॉप, 2021 में ही हुई थी इनकी लॉन्चिंग
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 06 Feb 2023 10:51 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पिछले महीने ही Apple ने 14 इंच और 16 इंच की साइज में MacBook Pro को लॉन्च कर दिया है। मैकबुक के अलावा एपल ने Mac mini डेस्कटॉप कंप्यूटर भी पेश किया है जिसमें M2 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। 14 इंच और 16 इंच वाले MacBook Pro (2023) मॉडल को हाल ही में लॉन्च हुए M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।
Apple ने अपने दो मैकबुक प्रो मॉडल को बंद कर दिया है। MacBook Pro 14 इंच और 16 इंच वाले मॉडल को बंद कर दिया गया है। इन दोनों में M1 Pro और M1 Max चिपसेट दिए गए थे। इन दोनों चिपसेट को इन दोनों लैपटॉप के साथ 2021 में पेश किया गया था। सीधे शब्दों में कहें तो Apple ने M1 Pro और M1 Max चिपसेट वाले MacBooks की बिक्री बंद कर दी है।
एपल ने अपने इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से भी इन्हें हटा दिया है, लेकिन आप चाहें तो अभी भी M1 Pro और M1 Max चिपसेट वाले मैकबुक को खरीद सकते हैं। इनकी बिक्री अभी भी अंतिम स्टॉक तक Croma, रिलायंस डिजिटल और Imagine Store जैसे रिटेल स्टोर से हो रही है।
16 इंच वाले MacBook Pro में 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी, हालांकि आप चाहें तो 1TB स्टोरेज वाले मॉडल को भी चुन सकते हैं। 16 इंच वाला MacBook Pro, M2 Pro चिपसेट के साथ 2,49,900 रुपये में बिक रहा है। M2 Pro चिप वाले मैकबुक M1 Pro के मुकाबले काफी महंगे है।
बता दें कि पिछले महीने ही Apple ने 14 इंच और 16 इंच की साइज में MacBook Pro को लॉन्च कर दिया है। मैकबुक के अलावा एपल ने Mac mini डेस्कटॉप कंप्यूटर भी पेश किया है जिसमें M2 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। 14 इंच और 16 इंच वाले MacBook Pro (2023) मॉडल को हाल ही में लॉन्च हुए M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वहीं Mac mini में M2 CPU है और M2 Pro सीपीयू का भी विकल्प है।
14 इंच साइज और M2 Pro CPU के साथ 10 CPU कोर वाले MacBook Pro की कीमत 1,99,900 रुपये है। इसमें 16GB रैम मिलेगी, हालांकि इसे 32GB में कंफिगर किया जा सकेगा। इसमें 512GB SSD की स्टोरेज मिलेगी जिसे 1TB, 2TB, 4TB और 8TB में कंफिगर किया जा सकेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।