लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple Discontinues MacBook Pro 14 and 16inch with M1 Pro and M1 Max Chips in India

Apple ने बंद कर दिए अपने ये दो लैपटॉप, 2021 में ही हुई थी इनकी लॉन्चिंग

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 06 Feb 2023 10:51 AM IST
सार

पिछले महीने ही Apple ने 14 इंच और 16 इंच की साइज में MacBook Pro को लॉन्च कर दिया है। मैकबुक के अलावा एपल ने Mac mini डेस्कटॉप कंप्यूटर भी पेश किया है जिसमें M2 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। 14 इंच और 16 इंच वाले MacBook Pro (2023) मॉडल को हाल ही में लॉन्च हुए M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

apple macbook pro
apple macbook pro - फोटो : apple

विस्तार

Apple ने अपने दो मैकबुक प्रो मॉडल को बंद कर दिया है। MacBook Pro 14 इंच और 16 इंच वाले मॉडल को बंद कर दिया गया है। इन दोनों में M1 Pro और M1 Max चिपसेट दिए गए थे। इन दोनों चिपसेट को इन दोनों लैपटॉप के साथ 2021 में पेश किया गया था। सीधे शब्दों में कहें तो Apple ने M1 Pro और M1 Max चिपसेट वाले MacBooks की बिक्री बंद कर दी है। 



एपल ने अपने इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से भी इन्हें हटा दिया है, लेकिन आप चाहें तो अभी भी M1 Pro और M1 Max चिपसेट वाले मैकबुक को खरीद सकते हैं। इनकी बिक्री अभी भी अंतिम स्टॉक तक Croma, रिलायंस डिजिटल और  Imagine Store जैसे रिटेल स्टोर से हो रही है। 


16 इंच वाले MacBook Pro में 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी, हालांकि आप चाहें तो 1TB स्टोरेज वाले मॉडल को भी चुन सकते हैं। 16 इंच वाला MacBook Pro, M2 Pro चिपसेट के साथ 2,49,900 रुपये में बिक रहा है। M2 Pro चिप वाले मैकबुक M1 Pro के मुकाबले काफी महंगे है।

बता दें कि पिछले महीने ही Apple ने 14 इंच और 16 इंच की साइज में MacBook Pro को लॉन्च कर दिया है। मैकबुक के अलावा एपल ने Mac mini डेस्कटॉप कंप्यूटर भी पेश किया है जिसमें M2 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। 14 इंच और 16 इंच वाले MacBook Pro (2023) मॉडल को हाल ही में लॉन्च हुए M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वहीं Mac mini में M2 CPU है और M2 Pro सीपीयू का भी विकल्प है।

14 इंच साइज और M2 Pro CPU के साथ 10 CPU कोर वाले MacBook Pro की कीमत 1,99,900 रुपये है। इसमें 16GB रैम मिलेगी, हालांकि इसे 32GB में कंफिगर किया जा सकेगा। इसमें 512GB SSD की स्टोरेज मिलेगी जिसे 1TB, 2TB, 4TB और 8TB में कंफिगर किया जा सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;