पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
Amazfit इंडिया ने अपनी नई स्मार्टवॉच
Amazfit GTR 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Amazfit GTR 2 की बिक्री फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। अमेजफिट जीटीआर 2 को क्लासिक लुक और कर्व्ड राउंड डायल के साथ पेश किया गया है। Amazfit GTR 2 को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है जिनमें से एक स्पोर्ट्स एडिशन है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है और दूसरा एडिशन क्लासिक एडिशन है जिसकी कीमत 13,499 रुपये है। आइए क्विक रिव्यू में देखते हैं कि कैसी है अमेजफिट की Amazfit GTR 2 स्पोर्ट्स एडिशन स्मार्टवॉच?
इस वॉच के स्पोर्ट्स एडिशन के डायल के किनारे एल्यूमीनियम एलॉय के बने हुए हैं। इसमें क्राउन (बटन) हैं जिनमें से ऊपर वाले का इस्तेमाल पावर बटन के तौर पर भी किया जा सकता है। इस वॉच में चार सेंसर्स हैं जिनमें ब्लड ऑक्सीजन, एयर प्रेशर, एक्सेलेरोमीटर और हर्ट रेट मॉनिटर जैसे सेंसर्स शामिल हैं। स्ट्रैप्श काफी सॉफ्ट में मजबूत हैं जो कि सिलिकॉन के बने हैं। इस वॉच का वजन बिना स्ट्रैप 24.7 ग्राम है। वॉच का डायल राउंड है और डिस्प्ले की डिजाइन 3डी कर्व्ड है। यह मैग्नेटिक चार्जिंग के साथ आती है। इसमें माइक और स्पीकर भी हैं। डिजाइन के मामले में अमेजफिट की यह स्मार्टवॉच काफी इंप्रेसिव है। अमेजफिट की इस वॉच का मुकाबला रियलमी का अपकमिंग वॉच Realme Watch S से होने वाला है।
Amazfit GTR 2 में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिस पर 3डी कर्व्ड ग्लास और मेटल वॉच केस है। इस वॉच की डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 454x454 पिक्सल और ब्राइटनेल 450 निट्स है। डिस्प्ले पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास जिसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग और ऑप्टिकल डायमंड जैसी कार्बन (ओडीएलसी) कोटिंग है। इस वॉच में 50 वॉच फेसेज हैं, हालांकि zepp एप में आप कई एक से बढ़कर एक वॉच फेसेज डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस वॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है और कलर्स भी बढ़िया दिखते हैं। क्विक रिव्यू के दौरान टच को लेकर हमें कोई समस्या नहीं हुई।
फीचर्स की बात करें तो आपको पता चल ही गया है कि यह एक स्पोर्ट्स एडिशन वॉच है तो जाहिर सी बात है कि इसमें स्पोर्ट्स के कई सारे फीचर्स मिलेंगे। इस वॉच में 90 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें साइकलिंग, रनिंग, योग, वॉकिंग, स्विमिंग जैसे मोड्स शामिल हैं। इस वॉच को वॉटर प्रूफ के लिए 5 ATM की रेटिंग मिली है और कंपनी का दावा है कि 50 मीटर पानी में जाने के बाद भी यह वॉच खराब नहीं होगी। अमेजफिट ने इस बार अपनी Amazfit GTR 2 वॉच के साथ बड़ा और सबसे खास प्रयोग करते हुए ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दे दिया है यानी आप ब्लूटूथ की मदद से इस वॉच के जरिए कॉलिंग फीचर का आनंद ले सकते हैं।
इसके अलावा इस वॉच में इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट है यानी आप बोलकर भी इसे कमांड दे सकते हैं। इस वॉच में 3 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसमें आप 600 तक गाने स्टोर कर सकते हैं और ब्लूटूथ हेडफोन के जरिए उन्हें सुन भी सकते हैं। इस वॉच में PPG ऑप्टिकल सेंसर, 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने वाला सेंसर है। GTR 2 में रैपिड आई मूवमेंट (आरईएम) स्लीप स्टेज है जो झपकी लेने पर भी ट्रैक कर लेता है।
Amazfit GTR 2 में 471एमएएच की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 14 दिनों तक के बैकअप का दावा किया है। वहीं यदि पावर सेविंग मोड में बैटरी लाइफ को लेकर 38 दिनों के बैकअप का दावा है। वैसे यदि आप 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर ऑन रखते हैं और अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी लाइफ कम हो जाएगी। तो कुल मिलाकर कहें तो बैटरी लाइफ आपके इस्तेमाल पर निर्भर करती है। चार्जिंग के लिए आपको एक यूएसबी मैग्नेटिक डॉक मिलेगा।
Amazfit इंडिया ने अपनी नई स्मार्टवॉच
Amazfit GTR 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Amazfit GTR 2 की बिक्री फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। अमेजफिट जीटीआर 2 को क्लासिक लुक और कर्व्ड राउंड डायल के साथ पेश किया गया है। Amazfit GTR 2 को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है जिनमें से एक स्पोर्ट्स एडिशन है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है और दूसरा एडिशन क्लासिक एडिशन है जिसकी कीमत 13,499 रुपये है। आइए क्विक रिव्यू में देखते हैं कि कैसी है अमेजफिट की Amazfit GTR 2 स्पोर्ट्स एडिशन स्मार्टवॉच?
Amazfit GTR 2 Quick Review: डिजाइन
Amazfit GTR 2
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
इस वॉच के स्पोर्ट्स एडिशन के डायल के किनारे एल्यूमीनियम एलॉय के बने हुए हैं। इसमें क्राउन (बटन) हैं जिनमें से ऊपर वाले का इस्तेमाल पावर बटन के तौर पर भी किया जा सकता है। इस वॉच में चार सेंसर्स हैं जिनमें ब्लड ऑक्सीजन, एयर प्रेशर, एक्सेलेरोमीटर और हर्ट रेट मॉनिटर जैसे सेंसर्स शामिल हैं। स्ट्रैप्श काफी सॉफ्ट में मजबूत हैं जो कि सिलिकॉन के बने हैं। इस वॉच का वजन बिना स्ट्रैप 24.7 ग्राम है। वॉच का डायल राउंड है और डिस्प्ले की डिजाइन 3डी कर्व्ड है। यह मैग्नेटिक चार्जिंग के साथ आती है। इसमें माइक और स्पीकर भी हैं। डिजाइन के मामले में अमेजफिट की यह स्मार्टवॉच काफी इंप्रेसिव है। अमेजफिट की इस वॉच का मुकाबला रियलमी का अपकमिंग वॉच Realme Watch S से होने वाला है।
Amazfit GTR 2 Quick Review: डिस्प्ले
Amazfit GTR 2
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
Amazfit GTR 2 में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिस पर 3डी कर्व्ड ग्लास और मेटल वॉच केस है। इस वॉच की डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 454x454 पिक्सल और ब्राइटनेल 450 निट्स है। डिस्प्ले पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास जिसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग और ऑप्टिकल डायमंड जैसी कार्बन (ओडीएलसी) कोटिंग है। इस वॉच में 50 वॉच फेसेज हैं, हालांकि zepp एप में आप कई एक से बढ़कर एक वॉच फेसेज डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस वॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है और कलर्स भी बढ़िया दिखते हैं। क्विक रिव्यू के दौरान टच को लेकर हमें कोई समस्या नहीं हुई।
Amazfit GTR 2 Quick Review: फीचर्स और परफॉर्मेंस
Amazfit GTR 2
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
फीचर्स की बात करें तो आपको पता चल ही गया है कि यह एक स्पोर्ट्स एडिशन वॉच है तो जाहिर सी बात है कि इसमें स्पोर्ट्स के कई सारे फीचर्स मिलेंगे। इस वॉच में 90 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें साइकलिंग, रनिंग, योग, वॉकिंग, स्विमिंग जैसे मोड्स शामिल हैं। इस वॉच को वॉटर प्रूफ के लिए 5 ATM की रेटिंग मिली है और कंपनी का दावा है कि 50 मीटर पानी में जाने के बाद भी यह वॉच खराब नहीं होगी। अमेजफिट ने इस बार अपनी Amazfit GTR 2 वॉच के साथ बड़ा और सबसे खास प्रयोग करते हुए ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दे दिया है यानी आप ब्लूटूथ की मदद से इस वॉच के जरिए कॉलिंग फीचर का आनंद ले सकते हैं।
इसके अलावा इस वॉच में इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट है यानी आप बोलकर भी इसे कमांड दे सकते हैं। इस वॉच में 3 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसमें आप 600 तक गाने स्टोर कर सकते हैं और ब्लूटूथ हेडफोन के जरिए उन्हें सुन भी सकते हैं। इस वॉच में PPG ऑप्टिकल सेंसर, 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने वाला सेंसर है। GTR 2 में रैपिड आई मूवमेंट (आरईएम) स्लीप स्टेज है जो झपकी लेने पर भी ट्रैक कर लेता है।
Amazfit GTR 2 Quick Review: बैटरी
Amazfit GTR 2
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
Amazfit GTR 2 में 471एमएएच की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 14 दिनों तक के बैकअप का दावा किया है। वहीं यदि पावर सेविंग मोड में बैटरी लाइफ को लेकर 38 दिनों के बैकअप का दावा है। वैसे यदि आप 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर ऑन रखते हैं और अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी लाइफ कम हो जाएगी। तो कुल मिलाकर कहें तो बैटरी लाइफ आपके इस्तेमाल पर निर्भर करती है। चार्जिंग के लिए आपको एक यूएसबी मैग्नेटिक डॉक मिलेगा।