स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 29 Mar 2021 01:38 PM IST
दुनिया नंबर एक खिलाड़ी एशेल बार्टी विक्टोरिया अजारेंका पेत्रा क्वितोवा ने मियामी टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। बार्टी ने येलेना ओस्तापेंको को 6-3, 6-2 से और तीन बार की चैंपियन अजारेंका ने एंजेलिक कर्बर को 7-5, 6-2 से बाहर का रास्ता दिखाया।
क्वितोवा ने जोहाना कोंटा को 6-1, 6-2 से, एलिना स्वितोलिना ने एकटेरिना को 7-6, 6-4 से और आर्यना सबालेंका ने वेरोनिका को 7-5, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं रोमानिया की सिमोना हालेप कंधे की चोट के चलते अनास्तासिजा के खिलाफ तीसरे दौर के मुकाबले से हट गईं। जबकि बेलिंडा बेंसिस को मार्केटा से 6-4, 4-6 से हार मिली।
शीर्ष वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास और केई निशिकोरी भी चौथे दौर में पहुंच गए। सितसिपास ने दामिर जुमहुर को 6-1, 6-4 से मात देकर प्री क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। टेनिस के दिग्गज सितारों रोजर फेडरर, राफेल नडाल ने चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का जबकि नोवाक जोकोविच ने भी इसी टूर्नामेंट ने नहीं खेलने का फैसला किया। इन तीनों स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का सितसिपास को फायदा मिला है। अब सितसिपास का सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा जिन्होंने अलजाज बेडने को 7-6, 5-7, 6-4 से मात दी।
आंद्रे टेनिस सैंडग्रेन को 6-1, 6-2 से और डेनिस शापोवालोव ने इलिया इवाश्का को 6-7, 6-4 से हराया। मारिन सिलिच ने क्रिस्टियन गारिन को 3-6, 7-5, 7-6 से शिकस्त दी।
दुनिया नंबर एक खिलाड़ी एशेल बार्टी विक्टोरिया अजारेंका पेत्रा क्वितोवा ने मियामी टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। बार्टी ने येलेना ओस्तापेंको को 6-3, 6-2 से और तीन बार की चैंपियन अजारेंका ने एंजेलिक कर्बर को 7-5, 6-2 से बाहर का रास्ता दिखाया।
क्वितोवा ने जोहाना कोंटा को 6-1, 6-2 से, एलिना स्वितोलिना ने एकटेरिना को 7-6, 6-4 से और आर्यना सबालेंका ने वेरोनिका को 7-5, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं रोमानिया की सिमोना हालेप कंधे की चोट के चलते अनास्तासिजा के खिलाफ तीसरे दौर के मुकाबले से हट गईं। जबकि बेलिंडा बेंसिस को मार्केटा से 6-4, 4-6 से हार मिली।
शीर्ष वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास और केई निशिकोरी भी चौथे दौर में पहुंच गए। सितसिपास ने दामिर जुमहुर को 6-1, 6-4 से मात देकर प्री क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। टेनिस के दिग्गज सितारों रोजर फेडरर, राफेल नडाल ने चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का जबकि नोवाक जोकोविच ने भी इसी टूर्नामेंट ने नहीं खेलने का फैसला किया। इन तीनों स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का सितसिपास को फायदा मिला है। अब सितसिपास का सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा जिन्होंने अलजाज बेडने को 7-6, 5-7, 6-4 से मात दी।
आंद्रे टेनिस सैंडग्रेन को 6-1, 6-2 से और डेनिस शापोवालोव ने इलिया इवाश्का को 6-7, 6-4 से हराया। मारिन सिलिच ने क्रिस्टियन गारिन को 3-6, 7-5, 7-6 से शिकस्त दी।