अगर आप लंबी छुट्टियां मनाने निकले हैं और खरीदारी को जेब में पैसे नहीं बचे हैं तो क्या हुआ? चिंता मत कीजिए और डाक विभाग की सहायता से मनमाफिक खरीदारी कीजिए। कुछ ऐसी ही कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) योजना लेकर आया है डाक विभाग।
ऑनलाइन शॉपिंग और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के बढ़ते चलन को देखते हुए विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा को यह योजना चलाई है।
इंटरनेट-मोबाइल के इस युग में चिट्ठी-पत्री की अहमियत चाहे खत्म हो रही है, लेकिन डाक विभाग बदलते परिवेश के अनुसार नए प्रयोग कर अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। कई आधुनिक सेवाएं आरंभ की हैं।
सीओडी इसी मुहिम का हिस्सा है। कुल्लू जिले में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने योजना को हाथोंहाथ लिया है। पिछले एक माह में डाक विभाग कुल्लू-मनाली से 50 लाख से अधिक के पार्सल भेज चुका है।
ई-रिटेलिंग सेक्टर में फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी नामी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के वर्चस्व के बीच उपभोक्ता डाक विभाग की सीओडी योजना की काफी सराहना कर रहे हैं।
भारतीय डाक विभाग के ढालपुर स्थित कुल्लू प्रधान डाकघर के सहायक अधीक्षक संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। योजना के तहत का लाभ देशभर से सैर सपाटे को आ रहे सैलानी खूब उठा रहे हैं।
डाक विभाग की सीओडी योजना का देशभर के सैलानी खूब लाभ उठा रहे हैं। बीते एक माह में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बंगलूरू, चेन्नई, अहमदाबाद, चंडीगढ़ आदि शहरों के लोगों ने जमकर खरीदारी की है। समर सीजन में योजना को और पंख लगने की उम्मीद है।
कुल्लू-मनाली में आठ शोरूम हैं पंजीकृत
डाक विभाग कुल्लू ने इस योजना के तहत कुल्लू और मनाली के आठ चुनिंदा शोरूम का पंजीकरण करवाया है। कुल्लवी परिधानों के इन शोरूम में कुल्लवी शॉल, कुल्लवी पट्टू, कुल्लवी गर्म ड्रेस, स्टाल, टोपी, मफलर, जुराबें समेत अन्य कुल्लवी हथकरघा उत्पाद शामिल हैं।
अगर आप लंबी छुट्टियां मनाने निकले हैं और खरीदारी को जेब में पैसे नहीं बचे हैं तो क्या हुआ? चिंता मत कीजिए और डाक विभाग की सहायता से मनमाफिक खरीदारी कीजिए। कुछ ऐसी ही कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) योजना लेकर आया है डाक विभाग।
ऑनलाइन शॉपिंग और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के बढ़ते चलन को देखते हुए विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा को यह योजना चलाई है।
इंटरनेट-मोबाइल के इस युग में चिट्ठी-पत्री की अहमियत चाहे खत्म हो रही है, लेकिन डाक विभाग बदलते परिवेश के अनुसार नए प्रयोग कर अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। कई आधुनिक सेवाएं आरंभ की हैं।