लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   fire broke out in Nine room house in Gandhi Kalwara of Saraj, three families homeless

Mandi News: सराज में नौ कमरों का मकान राख, तीन परिवार बेघर, गोशाला भी जली

संवाद न्यूज एजेंसी, थुनाग(मंडी) Published by: Krishan Singh Updated Fri, 27 Jan 2023 07:40 PM IST
सार

सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत कांढी कल्वाड़ा में शुक्रवार सुबह 10:00  बजे अचानक एक मकान में आग लगने से नौ कमरों का मकान जलकर राख हो गया। 

fire broke out in Nine room house in Gandhi Kalwara of Saraj, three families homeless
कांढी कल्वाड़ा में मकान जला। - फोटो : संवाद

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत कांढी कल्वाड़ा में शुक्रवार सुबह 10:00  बजे अचानक एक मकान में आग लगने से नौ कमरों का मकान जलकर राख हो गया। वहीं, एक गोशाला भी जल गई। अग्निकांड में तीन परिवार बेघर हो गए हैं। आग से नकदी सहित करीब 21 लाख रुपये का नुकसान हुआ। घटना के समय मकान के सदस्य अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। जैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला सभी बाहर आ गए। वहीं, गोशाला से पशुओं को भी सुरक्षित निकाल लिया गया।





उधर, ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वहां पर पानी आदि की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते पूरा मकान जल गया। इधर, विभाग की ओर से संबंधित पटवारी महेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने से फतेह सिंह, गुमान सिंह और भाग सिंह पुत्र भाग सिंह तीनों परिवार का संयुक्त मकान था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया है। वहीं, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बागाचनोगी विनोद ठाकुर ने बताया कि आग लगने से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

पानी की नहीं थी व्यवस्था
ग्रामीणों सेस राम, लाल सिंह, दिलीप सिंह, उत्तमचंद ,महेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, नरेंद्र कुमार, आशु ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कुछ मिनटों में ही पूरा मकान आग की लपटों में आ गया और देखते ही देखते जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में पानी का कोई स्टोरेज टैंक होता तो शायद मकान को जलने से बचाया जा सकता था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed