लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Digital attendance of MGNREGA Majdoor sparks row in Chamba Himachal Pradesh

Chamba News: मनरेगा में हाजिरी ऑनलाइन लगाने के विरोध में एक फरवरी से हड़ताल का एलान

संवाद न्यूज एजेंसी, बनीखेत (चंबा)/धर्मपुर (मंडी) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Mon, 30 Jan 2023 11:17 PM IST
सार

मनरेगा में सौ दिनों का रोजगार नहीं मिलने के कारण खंड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर के बाहर सैकड़ों मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन किया। मजदूरों ने लिखित में सामूहिक आवेदन भी किए।

धर्मपुर विकास खंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन के बाद मनरेगा मजदूर।
धर्मपुर विकास खंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन के बाद मनरेगा मजदूर। - फोटो : संवाद

विस्तार

मनरेगा के तहत श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी समेत अन्य समस्याओं का समाधान न होने के विरोध में एक फरवरी से राष्ट्रीय स्तर पर काम रोको हड़ताल शुरू होगी। यह निर्णय राष्ट्रीय सरपंच संघ हिमाचल प्रदेश ने किया है। इसके लिए बाकायदा केंद्रीय सरपंच संघ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया है। उन्होंने एक फरवरी से शुरू हो रही हड़ताल में समस्त पंचायतों प्रतिनिधियों का भी सहयोग करने की अपील की है। 



राष्ट्रीय सरपंच संघ के प्रधान जैसी राम ने बताया कि 11 जनवरी को केंद्रीय मंत्री से मिलकर राष्ट्रीय सरपंच संघ ने मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी लगाने में आ रही समस्याओं समेत पंचायत स्तर की अन्य समस्याओं के बारे में अवगत करवाया था। बावजूद इसके इन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। अब केंद्रीय सरपंच संघ ने सर्वसम्मति से एक फरवरी से काम रोकाे हड़ताल शुरू करने का निर्णय किया है।


सौ दिन का रोजगार नहीं मिलने पर मनरेगा मजदूर भड़के
मनरेगा में सौ दिनों का रोजगार नहीं मिलने के कारण खंड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर के बाहर सैकड़ों मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन किया। मजदूरों ने लिखित में सामूहिक आवेदन भी किए तथा ऑनलाइन हाजिरी, बीस कार्यों की शर्त हटाने समेत मनरेगा में मजदूरी 350 रुपये करने के लिए खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा।

धरने का नेतृत्व मनरेगा और निर्माण मजदूर फेडरेशन हिमाचल प्रदेश के राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह, धर्मपुर खंड अध्यक्ष करतार सिंह चौहान ने किया। भूपेंद्र ने कहा कि इस साल अभी तक पंचायतों में 50 दिनों से भी कम काम मजदूरों को मिला है। अब केंद्र सरकार ने जो तीन समय ऑनलाइन हाजिरी लगाने और 20 कार्यों की शर्त रखी है इससे पंचायतों में काम ठप हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही मनरेगा के बजट में कटौती कर दी है। अब इस तरह की अड़चनें डालने से काम ही बंद कर दिए हैं। यूनियन ने मांग की कि मनरेगा मजदूरों को राज्य सरकार की निर्धारित 350 रुपये दिहाड़ी दी जाए। मजदूर विरोधी नीतियों पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया गया है। इसे और तेज कर दिया जाएगा। 

रोजगार के लिए आवेदन
खंड विकास कार्यालय में ग्राम पंचायत चोलथरा, सरौन, गरयोह, कोट, टिहरा, तनिहार, ग्रोड़ू, सधोट, पिपली, सज्याओपिपलु, जोढन, डरवाड़, घरवासड्डा, लौंगनी, सरी, बिंगा, ब्रांग, सिद्धपुर, दतोहली-परडाना, दतवाड़, नेरी, संधोल, कोठहुवां इत्यादि पंचायतों के पांच सौ से अधिक मजदूरों ने रोजगार के लिए सामूहिक आवेदन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;