लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Police fired bullet to arrested the killer in chamba himachal

हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दागी गोली, नहीं कर रहा था आत्मसमर्पण

अमर उजाला नेटवर्क, सलूणी(चंबा) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 24 Dec 2020 08:52 PM IST
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
हत्या का आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के कैंथली गांव में बुधवार को जानलेवा हमला कर एक महिला की हत्या और पिता समेत पांच लोगों को घायल करने के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को उसके पांव पर गोली चलानी पड़ी। गुरुवार को आत्मसमर्पण न करने पर फरार हत्यारोपी पर पुलिस ने गोली चलाकर घायल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस टीम बनाई और ग्रामीणों ने भी साथ दिया। 


 पुलिस के अनुसार आरोपी ने बुधवार को अपने पिता चतरो पर झगड़े के दौरान कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। लहूलुहान आरोपी को बचाने आई गांव की गीता देवी, रितु, ओमप्रकाश, विपिन, कमला पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।


गंभीर घायल रितु को टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गीता देवी को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या के आरोप में धारा 302 के अलावा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने वारदात के लिए इस्तेमाल तेजधार हथियार कुल्हाड़ी भी कब्जे में ले ली है। इससे पहले आरोपी की धरपकड़ के लिए जहां पुलिस टीम पूरी रात जुटी रही, वहीं दूसरी तरफ एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना, एसपी चंबा अरूल कुमार, एएसपी रमन शर्मा, डीएसपी शेर सिंह मौके पर मौजूद रहे। डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि वीरवार को आरोपी के जंगल में होने की खबर मिलते ही पुलिस और ग्रामीण उसे पकड़ने पहुंचे तो आरोपी ने हथियार से उन पर भी वार करना शुरू कर दिया, जिसमें वे बाल-बाल बचे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के लिए योजना तैयार कर उसके पांव पर गोली दागी, जिससे घायल हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;