विस्तार
आईजीएमसी और अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना के डॉक्टर कल से दूसरे हाफ के अवकाश पर जाएंगे। करीब 36 विभागों के 171 डॉक्टर नौ मार्च तक अवकाश पर रहेंगे। हालांकि दूसरी ओर आज पहले हाफ में छुट्टियों पर गए डॉक्टर ड्यूटी पर लौट आएंगे। अस्पताल में इन डॉक्टरों का यह कॉमन डे होगा। यह अन्य चिकित्सकों की जगह काम संभालेंगे।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) और अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना के डॉक्टरों के सोमवार से अवकाश पर रहने के कारण मरीज परेशान हो सकते हैं। अब तक मरीज जिन पुराने डॉक्टरों से मरीज उपचार करवा रहे थे, वो आज से नहीं मिलेंगे। हालांकि दो चरणों में चलने वाले डॉक्टरों के इस अवकाश के कारण पूरे प्रदेश भर से इलाज करवाने आए मरीज परेशान हो रहे हैं। दो चरणों में चलने वाली इन छुट्टियों में 38 दिनों तक चिकित्सक अवकाश पर रहते हैं।
इन विभागों के चिकित्सक रहेंगे अवकाश पर
मेडिसन विभाग
डॉ. जेके मोक्टा, डॉ. मदन कौशिक, डॉ. प्रमोद जरेट, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. उष्येंद्र शर्मा, डॉ. संजय राठौर, डॉ. सोनिया कश्यप, डॉ. अखिल, डॉ. निहाल चंद।
बाल रोग विभाग
डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. मंगला सूद, डॉ. पंचम, डॉ. बीआर ठाकुर, डॉ. चंपा पंवर, डॉ. विपिन रोच, डॉ. अंकुर, डॉ. कनिका, डॉ. अभिनंदन।
नेत्ररोग विभाग
डॉ. विनोद कश्यप, डॉ. प्रवीण पंवर, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. आरती सरीन, डॉ. साक्षी कपिला।
आर्थो विभाग
डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉ. राजेश सूद, डॉ. अंकुश कुमार, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. हरि मोहन शर्मा।
ओबीजी विभाग (केएनएच)
डॉ. मीनाक्षी कंदौरिया, डॉ. कुशला पठानिया, डॉ. सरिता अग्निहोत्री, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. रागवेश्वर ज्योति, डॉ. निशी सूद, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अनूप शर्मा, डॉ. उषा जस्टा, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. कपिल देव, डॉ. कनिका शर्मा, डॉ. नेहा सिंह।
सर्जरी विभाग
डॉ. यूके चंदेल, डॉ. पुनीत महाजन, डॉ. ध्रुव शर्मा, डॉ. एके कौंडल, डॉ. जगदीश गुप्ता, डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. अमृतांशु, डॉ. रशपाल सिंह, डॉ. विपन कुमार, डॉ. नमित राठौर, डॉ. संदीप राजटा, डॉ. अमित, डॉ. सुनील नेगी, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉॅॅॅॅ. मंजीत सहगल, डॉ. अंकित शर्मा, डॉॅॅ. मुकेश कुमार।
चर्म रोग विभाग
डॉ. जीके वर्मा, डॉ. रेनु रत्तन, डॉ. मुदिता गुप्ता, डॉ. शिखा शर्मा, डॉ. प्रियंका गुप्ता।
ईएनटी विभाग
डॉ. जगदीप ठाकुर, डॉ. भूषण लाल, डॉ. पायल गुप्ता।
साइकेट्री विभाग
डॉ. देवेश शर्मा, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. आयुष शर्मा।
पल्मोनरी विभाग (श्वास रोग)
डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. आरएस नेगी, डॉ. मनोज, डॉ. जगपूर्णिमा।
रेडियोलॉजी विभाग
डॉ. अश्वनी तोमर, डॉ. नीति अग्रवाल, डॉ. सुषमा मखैक, डॉ. रोहित भोयल, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. मानसी, डॉ. अंकित जिस्टू, डॉ. नेहा।
रेडियोथैरेपी (कैंसर विभाग)
डॉ. विकास फोतेदार, डॉ. ललित चंद्रकांत, डॉ. मृणालिनी, डॉ. तरुणजोत, डॉ. दीपेश वशिष्ठ, डॉ. अंजलि आजाद।
मेडिकल ऑनकोलॉजी सेल
डॉ. राजीव संदाल।
हॉस्टिपटल एडमिनस्ट्रेशन
डॉ. अभिषेक ठाकुर।
ब्लड बैंक
डॉ. गुरप्रीत कौर।
अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशिलिटी विभाग चमियाना के यह डॉक्टर रहेंगे अवकाश पर
कार्डियोलॉजी विभाग
डॉ. नीरज के. गंजू, डॉ. राजीव मरवाहा, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. दलीप कुमार, डॉ. सिद्धार्थ।
कार्डिक एनेस्थीसिया विभाग
डॉ. कमल प्रकाश शर्मा।
सीटीवीएस विभाग
डॉ. अजय चौहान, डॉ. कविता गुलेरिया, डॉ. प्रवीण धौल्टा, डॉ. बीआर ठाकुर।
एंडोक्राइनोलॉजी विभाग
डॉ. सुशील ठाकुर।
गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग
डॉ. विशाल बोध, डॉ. आशीष चौहान।
न्यूरोसर्जरी विभाग
डॉ. विप्लव सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह।
प्लास्टिक सर्जरी विभाग
डॉ. नितिन कश्यप, डॉ. तुषार पटियाल, डॉ. अनुज धीमान।
पीडियाट्रिक्स सर्जरी विभाग
डॉ. कमलकांत शर्मा।
यूरोलॉजी विभाग
डॉ. पंपोश रैना, डॉ. कैलाश चंद्र बरवाल, डॉ. पवन एम कौंडल, डॉ. मृत्युंजय कुमार राय।
रेडियो डायग्नोसिस विभाग
डॉ. चमन लाल, डॉ. मेधा।
एनेस्थीसिया विभाग
डॉ. किंजल चहल, डॉ. सुप्रिया।