लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dumper collision killed three car riders

Bhilwara: डंपर की टक्कर से कार सवार तीन की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर, पांच वाहन फूंके

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Mon, 06 Feb 2023 09:11 AM IST
सार

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना अंर्तगत नेशनल हाईवे 148डी पर बीती देर रात हुए हादसे में तीन लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया। साथ ही पथराव कर पांच वाहनों में आग लगा दी।

Dumper collision killed three car riders
अस्पताल में भर्ती घायल - फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना अंर्तगत नेशनल हाईवे 148डी पर स्थित धौड़ व नाथूण गांव के बीच रविवार को देर रात डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेकर किया गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पांच वाहनों को फूंक दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव होने की सूचना है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।



सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर फैलते ही आसपास गांव की ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे जहाजपुर थाने की गाड़ी के कांच टूट गए। गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे 148 डी दुर्घटना के आसपास रुकी हुई पांच गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर टीम के साथ के मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया।


तीन लोगों ने गंवाई जान
जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में रमेश पुत्र भूरालाल सरसिया, लेखराज पुत्र शांति लाल मीणा नाथूण, धीरज पप्पू सुवालका निवासी सरसिया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर घायल हुए अशोक पुत्र राजू मीणा निवासी नाथूण, नरेंद्र पुत्र प्रेमचंद मीणा सरसिया को भीलवाड़ा रेफर किया गया।
 

Dumper collision killed three car riders
वाहनों में लगाई आग - फोटो : Amar Ujala Digital
पुलिस को घटनास्थल पर नहीं जाने दे रहे ग्रामीण
उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह पहले जहाजपुर के अस्पताल पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार करा कर उन्हें भीलवाड़ा के लिए रेफर करवाया। घटनास्थल पर मामला बिगड़ते देख जहाजपुर के विधायक गोपीचंद मीणा, उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को ग्रामीणों ने घटनास्थल पर नहीं जाने दिया। इससे घटना में मारे गए लोगों के शवों को लाने में परेशानी हो रही है। पुलिस व विधायक के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों से समझाइश चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed