एटीएम तोड़कर 16 हजार लूटे
पटियाला।
शहर के अरना-बरना चौक स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से मंगलवार देर रात बदमाश 16 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए। गनीमत यह रही कि लुटेरे अंदरूनी सेफ का ताला नहीं तोड़ सके, जिस कारण लाखों की लूट होने की वारदात न हो सकी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था और सीसीटीवी फुटेज को हासिल करके लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी।
मामले के जांच अधिकारी थाना कोतवाली के एएसआई गुरमेज सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब दो बजे दो अज्ञात व्यक्ति मुंह ढककर एटीएम बूथ में घुसे। उन्होंने लोहे की राड से एटीएम में तोड़फोड़ की और मशीन के ऊपरी साइड पर पड़े करीब 16 हजार रुपयेलूट कर फरार हो गए। गनीमत यह रही कि लुटेरे अंदरूनी सेफ का ताला नहीं तोड़ सके। जिसमें करीब 07 लाख की नगदी थी। अगर यह ताला टूट जाता, तो बड़ी वारदात हो सकती थी।
इस एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था। एटीएम के अंदर सीसीटीवी लगा है, जो बाहर सड़क को कवर नहीं करता है। वारदात की फुटेज ले ली गई है। आसपास के बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं, ताकि किसी तरह से आरोपियों के बिना ढके चेहरे देखे जा सके और उनको जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस को सुबह करीब 9 बजे इस वारदात के बारे में मैनेजर ने जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों को नामजद करके मामले में जांच शुरू कर दी है।