पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मोहाली। शहर के साथ लगते गांव बहलोलपुर और झांमपुर में नियमों को ताक में रखकर बनाए जा रहे मकानों पर गमाडा ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान नए बन रहे करीब 70 मकानों को गिराया गया। इतना ही नहीं उक्त घरों के लिए बनाए गए रास्तों को भी जेसीबी से खोदकर बंद कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि जिस क्षेत्र में बिना मंजूरी एक ईंट भी नहीं लगाई जा सकती है, वहां पर आलीशान मकान बन रहे थे।
टीम ने लोगों को हिदायत दी है कि वह दोबारा अवैध निर्माण न करें। गमाडा की टीम द्वारा यह कार्रवाई एसीए राजेश धीमान के आदेशों पर की गई।
जानकारी के मुताबिक कुछ समय में बहलोलपुर व झांमपुर में काफी संख्या में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही थीं। इस पर गमाडा की टीम नजर रख रही थी। मंगलवार सुबह ही गमाडा की टीम जेबीसी व कड़ी सुरक्षा के बीच उक्त क्षेत्र में पहुंची। अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई की बकायदा वीडियोग्राफी भी करवाई गई। गमाडा के अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं है। गमाडा ने अवैध तरीके से बनाए घरों की नींव तक उखाड़ डालीं।
खेतों में मकान, सड़क पर लगाए पेबर ब्लॉक
जिस क्षेत्र में गमाडा ने मंगलवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की, वहां पर ज्यादातर मकान खेतों में बने हुए थे। इन मकानों में जाने के लिए बकायदा सड़क बनाई गई थी। लोगों को बारिश के दिनों में परेशानी न उठानी पड़े, ऐसे में सड़क पर पेबर ब्लॉक लगाए गए थे। जानकारी के अनुसार उक्त इलाके में काफी लोग रह रहे हैं।
जमीन खरीदने से पहले पड़ताल जरूरी
गमाडा के अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति गमाडा के अधीन क्षेत्र में जमीन खरीदने जा रहे हैं, उसके बारे में गमाडा या नगर परिषद से पहले पड़ताल कर लें। यह सुनिश्चित कर लें कि वह जो जमीन खरीद रहे हैं उस पर निर्माण कर पाएंगे या नहीं। इसके अलावा रजिस्ट्री करवाने से पहले कागजात अच्छे तरह से पढ़ लें। गमाडा द्वारा गत कुछ समय में कई अवैध तरीके से बसी कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई है। यहां तक कि प्रमोटरों पर पर्चे तक दर्ज हुए हैं।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक गमाडा ने पिछले साल अक्तूबर में भी इस तरह कार्रवाई की थी। इस दौरान 25 के करीब मकानों को गिराया गया था। इसके अलावा नौ दिसंबर 2020 को भी कार्रवाई हुई। इसमें इलाके के एक नामी रियल एस्टेट प्रमोटर पर कार्रवाई की गई थी। उक्त व्यक्ति ने गैर कानूनी तरीके से कानूनी काटी थी और उसका प्रचार तक किया गया था। इसके अलावा एक नामी प्रमोटर पर केस भी दर्ज हुआ था।
मकानों तक जाने के लिए बनाई सड़क को खोदती गमाडा की टीम।- फोटो : MOHALI
मोहाली। शहर के साथ लगते गांव बहलोलपुर और झांमपुर में नियमों को ताक में रखकर बनाए जा रहे मकानों पर गमाडा ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान नए बन रहे करीब 70 मकानों को गिराया गया। इतना ही नहीं उक्त घरों के लिए बनाए गए रास्तों को भी जेसीबी से खोदकर बंद कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि जिस क्षेत्र में बिना मंजूरी एक ईंट भी नहीं लगाई जा सकती है, वहां पर आलीशान मकान बन रहे थे।
टीम ने लोगों को हिदायत दी है कि वह दोबारा अवैध निर्माण न करें। गमाडा की टीम द्वारा यह कार्रवाई एसीए राजेश धीमान के आदेशों पर की गई।
जानकारी के मुताबिक कुछ समय में बहलोलपुर व झांमपुर में काफी संख्या में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही थीं। इस पर गमाडा की टीम नजर रख रही थी। मंगलवार सुबह ही गमाडा की टीम जेबीसी व कड़ी सुरक्षा के बीच उक्त क्षेत्र में पहुंची। अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई की बकायदा वीडियोग्राफी भी करवाई गई। गमाडा के अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं है। गमाडा ने अवैध तरीके से बनाए घरों की नींव तक उखाड़ डालीं।
खेतों में मकान, सड़क पर लगाए पेबर ब्लॉक
जिस क्षेत्र में गमाडा ने मंगलवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की, वहां पर ज्यादातर मकान खेतों में बने हुए थे। इन मकानों में जाने के लिए बकायदा सड़क बनाई गई थी। लोगों को बारिश के दिनों में परेशानी न उठानी पड़े, ऐसे में सड़क पर पेबर ब्लॉक लगाए गए थे। जानकारी के अनुसार उक्त इलाके में काफी लोग रह रहे हैं।
जमीन खरीदने से पहले पड़ताल जरूरी
गमाडा के अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति गमाडा के अधीन क्षेत्र में जमीन खरीदने जा रहे हैं, उसके बारे में गमाडा या नगर परिषद से पहले पड़ताल कर लें। यह सुनिश्चित कर लें कि वह जो जमीन खरीद रहे हैं उस पर निर्माण कर पाएंगे या नहीं। इसके अलावा रजिस्ट्री करवाने से पहले कागजात अच्छे तरह से पढ़ लें। गमाडा द्वारा गत कुछ समय में कई अवैध तरीके से बसी कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई है। यहां तक कि प्रमोटरों पर पर्चे तक दर्ज हुए हैं।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक गमाडा ने पिछले साल अक्तूबर में भी इस तरह कार्रवाई की थी। इस दौरान 25 के करीब मकानों को गिराया गया था। इसके अलावा नौ दिसंबर 2020 को भी कार्रवाई हुई। इसमें इलाके के एक नामी रियल एस्टेट प्रमोटर पर कार्रवाई की गई थी। उक्त व्यक्ति ने गैर कानूनी तरीके से कानूनी काटी थी और उसका प्रचार तक किया गया था। इसके अलावा एक नामी प्रमोटर पर केस भी दर्ज हुआ था।
मकानों तक जाने के लिए बनाई सड़क को खोदती गमाडा की टीम।- फोटो : MOHALI