मोहाली। शहर में पड़ रही भीष्ण गर्मी के साथ अब पानी की किल्लत भी गहराती जा रही है। इस कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वीरवार को फेज-11 के सैकड़ों परिवारों को पानी के लिए धक्के खाने पडे़। लोग सुबह पांच बजे से नौ बजे तक पानी का इंतजार करते रहे, लेकिन पानी नहीं आया। इसके बाद काउंसिल ने टैंकर भेजा, तो लोेगों को पीने का पानी नसीब हुआ।
फेज-11 के 1400 नंबर वाले पूरे ब्लॉक में वीरवार को लोग पानी के लिए परेशान रहे। लोगों ने बताया कि वैसे तो पानी की कमी पिछले दस दिन से चल रही है, लेकिन वीरवार को पानी की किल्लत काफी बढ़ गई। पूरे ब्लॉक में सुबह पांच बजे से नौ बजे तक पानी नहीं आया। इसके बाद काउंसिल ने टैंकर भेजा। उससे भी केवल पीने का पानी मिला। अन्य जरूरतों के लिए पानी नसीब नहीं हुआ। लोगों ने बताया कि घरों में लगे नलके धोखा दे गए हैं। घरों में लगाई टंकियां खाली पड़ी हैं। लोग पार्क में लगे हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर रहे, लेकिन पानी की बाल्टियों को तीसरी मंजिल तक पहुंचना काफी मुश्किल रहा। लोगों का कहना कि बच्चोें की गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में पानी की मांग ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन अब उतना पानी भी नहीं आ रहा जितना पहले लोगों को नसीब होता था। उन्होंने प्रशासन से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है।
रात ढाई बजे आधे घंटे के लिए आता है पानी
ब्लॉक में रहने वाली कृतिका ठाकुर ने बताया कि कुछ दिनों से रात ढाई बजे पानी आ रहा है। करीब आधे घंटे के लिए सप्लाई की जाती है, लेकिन इस पानी से बदबू आती है और इसमें मिट्टी भी होती है।