जालंधर। गुजरात में राजपीपला के विश्व प्रसिद्ध राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल का कहना है कि अपनी कमियों या समस्याओं के बारे में स्वयं माता-पिता को बताएं। वे ही आपकी समस्याओं का समाधान भी वही कर सकेंगे। हमेशा सच्चे और स्वयं के प्रति इमानदार रहें। जीवन में आत्म-स्वीकृति बहुत आवश्यक है।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पहुंचे राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल का एलपीयू की प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने स्वागत किया। प्रिंस मानवेंद्र सिंह गोहिल भारत के पहले राजकुमार हैं जिन्होंने खुलकर एलजीबीटी अधिकारों के बारे में बात की है। प्रिंस ने छात्रों से कहा कि एक बार में सभी चीजें नहीं की जा सकतीं, इसलिए क्या, कब और कैसे हासिल करना है या किसी चीज को कैसे अंजाम देना है, के बीच संतुलन होना चाहिए। समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद जरूर करें। कभी भी नर्वस न हों, जीवन में मुद्दों से निपटें क्योंकि यह आपके और दूसरों के लिए भी बेहतर होगा।
जालंधर। गुजरात में राजपीपला के विश्व प्रसिद्ध राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल का कहना है कि अपनी कमियों या समस्याओं के बारे में स्वयं माता-पिता को बताएं। वे ही आपकी समस्याओं का समाधान भी वही कर सकेंगे। हमेशा सच्चे और स्वयं के प्रति इमानदार रहें। जीवन में आत्म-स्वीकृति बहुत आवश्यक है।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पहुंचे राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल का एलपीयू की प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने स्वागत किया। प्रिंस मानवेंद्र सिंह गोहिल भारत के पहले राजकुमार हैं जिन्होंने खुलकर एलजीबीटी अधिकारों के बारे में बात की है। प्रिंस ने छात्रों से कहा कि एक बार में सभी चीजें नहीं की जा सकतीं, इसलिए क्या, कब और कैसे हासिल करना है या किसी चीज को कैसे अंजाम देना है, के बीच संतुलन होना चाहिए। समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद जरूर करें। कभी भी नर्वस न हों, जीवन में मुद्दों से निपटें क्योंकि यह आपके और दूसरों के लिए भी बेहतर होगा।