पंजाब में सरहिंद-पटियाला रोड के गांव आदमपुर से गुजरती भाखड़ा नहर की नरवाना ब्रांच से पुलिस को लावारिस हालात में तोप के गोले व असलाह बरामद हुआ है। इस बाबत सूचना मिलने पर पटियाला और फतेहगढ़ साहिब दो जिलों की पुलिस मौके पर पहुंचीं। नहर में यह तोप के गोले और घातक सामग्री कहां से आई, किसी को कुछ नहीं पता है।
पटियाला के डीएसपी बृजमोहन ने बताया कि गोताखोर शंकर भारद्वाज ने पुलिस को सूचित किया था कि नहर में एक शव की तलाश के दौरान कुछ हथियार पड़े दिखे हैं। सूचना पर फतेहगढ़ साहिब के डीएसपी मनजीत सिंह व सरहिंद थाने के एसएचओ जीएस सिकंदर के साथ वे मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से नहर से हथियार बाहर निकलवाए।
नहर से मिले इस सामान में तोप के दो गोले, दोनाली बंदूक, कुछ देसी कट्टे, पिस्तौल आदि शामिल हैं। प्राथमिक जांच में पाया कि तोप के गोले प्रयोग हो चुके हैं, जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने नहर में फेंक दिया होगा। पुलिस ने पूरी सामग्री को कब्जे में ले लिया है, जिसकी असलाह माहिरों से जांच करवाई जाएगी।
गोताखोर शंकर भारद्वाज ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ आदमपुर नहर पुल के नजदीक एक शव की तलाश कर रहे थे, तभी उनके एक साथी को कोई बमनुमा वस्तु नहर में नजर आई। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया तथा पुलिस की मौजूदगी में सारी सामग्री को पूरी सावधानी से एक-एक कर नहर से बाहर निकाला। नहर से मिले सामान को जंग लगा हुआ है। इससे लगता है कि किसी व्यक्ति ने काफी अरसे पहले इसे नहर में फेंका होगा।
ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि भाखड़ा नहर से बम, असलाह आदि बरामद हुए हैं। मंडी गोबिंदगढ़ शहर में बाहरी राज्यों से आयातित स्क्रैप में ऐसी घातक सामग्री आती है, जिससे छंटनी करने के बाद नहर में फेंक दिया जाता है। 2016 में करीब 36 बम शैल इसी नहर के सौंढा हेड से मिले थे, जिनको पुलिस ने खुले मैदान में एक-एक करके डिफ्यूज किया था। इससे पहले भी गोबिंदगढ़ थाना पुलिस यहां से कई बार जखीरा बरामद कर चुकी है।
विस्तार
पंजाब में सरहिंद-पटियाला रोड के गांव आदमपुर से गुजरती भाखड़ा नहर की नरवाना ब्रांच से पुलिस को लावारिस हालात में तोप के गोले व असलाह बरामद हुआ है। इस बाबत सूचना मिलने पर पटियाला और फतेहगढ़ साहिब दो जिलों की पुलिस मौके पर पहुंचीं। नहर में यह तोप के गोले और घातक सामग्री कहां से आई, किसी को कुछ नहीं पता है।
पटियाला के डीएसपी बृजमोहन ने बताया कि गोताखोर शंकर भारद्वाज ने पुलिस को सूचित किया था कि नहर में एक शव की तलाश के दौरान कुछ हथियार पड़े दिखे हैं। सूचना पर फतेहगढ़ साहिब के डीएसपी मनजीत सिंह व सरहिंद थाने के एसएचओ जीएस सिकंदर के साथ वे मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से नहर से हथियार बाहर निकलवाए।
नहर से मिले इस सामान में तोप के दो गोले, दोनाली बंदूक, कुछ देसी कट्टे, पिस्तौल आदि शामिल हैं। प्राथमिक जांच में पाया कि तोप के गोले प्रयोग हो चुके हैं, जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने नहर में फेंक दिया होगा। पुलिस ने पूरी सामग्री को कब्जे में ले लिया है, जिसकी असलाह माहिरों से जांच करवाई जाएगी।
गोताखोर शंकर भारद्वाज ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ आदमपुर नहर पुल के नजदीक एक शव की तलाश कर रहे थे, तभी उनके एक साथी को कोई बमनुमा वस्तु नहर में नजर आई। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया तथा पुलिस की मौजूदगी में सारी सामग्री को पूरी सावधानी से एक-एक कर नहर से बाहर निकाला। नहर से मिले सामान को जंग लगा हुआ है। इससे लगता है कि किसी व्यक्ति ने काफी अरसे पहले इसे नहर में फेंका होगा।
ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि भाखड़ा नहर से बम, असलाह आदि बरामद हुए हैं। मंडी गोबिंदगढ़ शहर में बाहरी राज्यों से आयातित स्क्रैप में ऐसी घातक सामग्री आती है, जिससे छंटनी करने के बाद नहर में फेंक दिया जाता है। 2016 में करीब 36 बम शैल इसी नहर के सौंढा हेड से मिले थे, जिनको पुलिस ने खुले मैदान में एक-एक करके डिफ्यूज किया था। इससे पहले भी गोबिंदगढ़ थाना पुलिस यहां से कई बार जखीरा बरामद कर चुकी है।