विज्ञापन

अमृतसर

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Punjab: पठानकोट में पंचायत जमीन घोटाले में रिटायर डीडीपीओ समेत आठ पर केस दर्ज, दो महिला आरोपी गिरफ्तार

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पठानकोट में हुए 734 कनाल व एक मरले पंचायती जमीन घोटाले में सेवामुक्त जिला विकास व पंचायत अफसर (डीडीपीओ) कुलदीप सिंह व सात अन्य पर केस दर्ज कर दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान इंद्रदीप कौर निवासी फिरोजपुर व भारती बांटी निवासी कृष्णा नगर के रूप में हुई। जबकि अन्य आरोपियों में वीना परमार निवासी कृष्णा नगर होशियापुर, तरसेम रानी निवासी गुरदासपुर, बलविंदर कौर व मनजीत कौर निवासी तारागढ़ पठानकोट और प्रवीन कुमारी निवासी कलानौर की तलाश में विजिलेंस छापेमारी कर रही है। 

आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश रचने व भ्रष्टाचार निरोधी एक्ट की धारा में विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर थाने में केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक यह मामला इसी साल फरवरी माह का है। उस समय में सेवा मुक्त जिला विकास व पंचायत अफसर कुलदीप सिंह के पास ही एडीसी (डी) पठानकोट का चार्ज था। 

27 फरवरी 2023 को आरोपी ने वीना परमान व अन्य बनाम गांव पंचायत गांव गोल ब्लॉक नरोट जैमल सिंह जिला पठानकोट के मामले में निजी लोगों के हक में फैसला सुनाया था। इस गलत फैसले की वजह से 734 कनाल व एक मरला पंचायती जमीन निजी लोगों के नाम पर तब्दील हो गई, जिससे लोगों को फायदा पहुंचा। यह सारी कार्रवाई उन्होंने अपनी रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले की थी। 
... और पढ़ें

Amritsar News: सुनार से दुखी कारीगर ने फंदा लगाकर दी जान, घर में मां ने देखा बेटे का लटकता शव

अमृतसर के इस्लामाबाद थानातंर्गत दशमेश एवेन्यू में साहिल नामक युवक ने सुनार से दुखी होकर अपने घर में फंदा लगाकर जीवन लीला खत्म कर ली। मंगलवार शाम हुई इस घटना में पुलिस ने गुरु बाजार निवासी आकाश चौहान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

मामले के जांच अधिकारी व कोट खालसा चौकी प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। दशमेश एवेन्यू निवासी धरमेंदर कुमार की पत्नी आशा रानी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा साहिल पिछले सात साल से गुरु बाजार में ही गहने बनाने वाले आकाश चौहान के पास काम कर रहा है। 

उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से उनका बेटा अपने मालिक को लेकर काफी परेशान था। मंगलवार शाम साहिल ने बताया था कि आकाश चौहान ने उसके साथ मारपीट की और अन्य कारीगरों के सामने उसे जलील किया, इसलिए वह उसके पास नौकरी नहीं करना चाहता। आशा रानी ने उसे समझाया कि अगर वह वहां काम नहीं करना चाहता तो कोई अन्य काम कर ले। 

उन्होंने बताया कि वह बेटे की बातों से समझ गई कि आरोपी दुकानदार आकाश चौहान ने उनके बेटे को बुरी तरह से प्रताड़ित किया है। मंगलवार शाम को बेटा घर में नहीं था तो वह अपनी बेटी के साथ गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गई। उनके बाद बेटा घर लौट आया। जब वह रात को घर लौटी तो पाया कि अंदर से दरवाजा बंद था। उन्होंने जब दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने झांक कर देखा तो पाया कि बेटे साहिल का शव घर के जंगले से लटक रहा था।
... और पढ़ें

Punjab: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, उड़ी से पांच तस्करों को दबोचा, 11 लाख कैश और हथियार बरामद

गुरदासपुर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी क्षेत्र में नारको टेरर नेटवर्क को ध्वस्त किया है। हेरोइन और हथियार सप्लाई करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने तस्करों से 11.20 लाख रुपये कैश, एक ग्लोक पिस्तौल, दो मैग्जीन और 46 कारतूस भी बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई 27 जुलाई को आईपीएस अधिकारी व दीनानगर के एएसपी आदित्य वारियर के नेतृत्व में 18 किलो हेरोइन हेरोइन बरामद करने के बाद जांच दौरान सामने आई जानकारी के आधार पर की है। 

डीआईजी बॉर्डर रेंज नरेंद्र भार्गव ने बुधवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डीआईजी भार्गव ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उड़ी के गांव मारिया कमलकोट निवासी रवील कटारिया, गांव धानी सीडान निवासी इम्तियाज अहमद, उसके भाई मुख्तयार अहमद, फियाज अहमद और इसी गांव के नफीज अहमद मोहम्मद लतीफ के रूप में बताई। डीआइजी नरेंदर भार्गव ने बताया कि हेरोइन और हथियार मंगवाने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। धरपकड़ में पुलिस ने सेना का भी सहयोग लिया।
... और पढ़ें

अमृतसर: रूठ कर मायके आई पत्नी नहीं मानी तो पति ने पहले किया हवाई फायर, फिर उठाया खौफनाक कदम

घरेलू झगड़े के दौरान गुस्सा व छोटी-छोटी गलतियां इतना बड़ा रूप धर लेती है कि कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक मामला सीमावर्ती पुलिस जिला अमृतसर देहाती के गांव जलाल में सामने आया है। 

रूठ कर मायके आई पत्नी को मनाने के लिए गए पति ने पहले पिस्टल के साथ उसे धमकाया और ससुराल में गोली चलाई। इसके बाद भी जब पत्नी उसके साथ वापस लौटने को तैयार नहीं हुई तो युवक ने जहरीला पदार्थ निकल कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने आत्महत्या करने वाले सतनाम सिंह और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: 
चंडीगढ़ प्रशासन का हाल: तीन साल से सुनवाई के इंतजार में 1215 फाइलें, प्रशासक बोले-कहां जाएं फरियादी

जानकारी के अनुसार अमनदीप कौर पुत्री प्रेम सिंह निवासी गांव जलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र 26 साल है। उसकी शादी सतनाम सिंह निवासी गांव जलाल के साथ हुई थी। दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद वह अपने मायके आ गई। 19 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे वह अपनी बहन और मां के साथ घर के आंगन में चारपाई पर बैठी थी। उसका पति एक अन्य व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर आया। उसने पिस्टल निकाल कर उसे धमकाया और कहा कि घर चलो। जब उसने इनकार कर दिया तो उसे डराने के लिए उसके पति ने हवा में गोली चला दी। इस पर उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद पति के साथ आया व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। 

इसी बीच उसके पति ने अपनी जेब में से सल्फास की गोलियां निकाली और निगल ली। कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गया। उसे सरकारी अस्पताल बाबा बकाला ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसके पति की मौत हो गई। थाना मेहता की पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस, एक चाकू और सल्फास की डिब्बी बरामद की है। मृतक सतनाम सिंह और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 
  ... और पढ़ें
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

गुरदासपुर में बड़ा हादसा: ट्रॉली से टकराई कार, तीन दोस्तों की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

पंजाब के गुरदासपुर में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसा गांव नौशहरा मज्झा सिंह के पास अमृतसर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। मृतकों की पहचान रजतप्रीत निवासी फज्जूपुर, भूपिंदर राय और पंकज कुमार निवासी धारीवाल के तौर पर हुई है। हादसे में एक अन्य पंकज कुमार निवासी फज्जूपुर गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि कार पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी।

मृतकों के परिजनों के अनुसार चारों दोस्त शाम को घर से बटाला जाने के लिए निकले थे। इस दौरान गांव नौशहरा मज्झा सिंह के पास हादसा हो गया। घायल पंकज कुमार ने फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और सभी को कार से बाहर निकाला।

मौके पर पहुंचे एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक पंकज कुमार अध्यापक था और दो बहनों का इकलौता भाई था। हादसे के समय रजतप्रीत गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक जसबीर सिंह निवासी लोपोके के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों वाहनों को कब्जे में भी ले लिया है।
... और पढ़ें

Amritsar: हैप्पी जट्ट गैंग के 2 गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, बाबा राम शरण हत्याकांड का खुलासा

जंडियाला गुरु इलाके में सोमवार को बाइक सवार हैप्पी जट्ट गैंग के दो गुर्गों और पुलिस के बीच फायरिंग में एक आरोपी जख्मी हो गया। जवाबी फायरिंग कर सीआईए (अपराध जांच एजेंसी) स्टाफ (देहात) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाइक चालक को दो गोलियां लगीं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की एक कंट्री मेड पिस्तौल और तीन खोल और चार कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ठट्ठियां गांव निवासी हीरा सिंह और हरप्रीत सिंह से की गई पूछताछ के बाद 18-19 अगस्त 2023 की मध्यरात्रि जंडियाला गुरु में हुए राम शरण बाबा हत्याकांड का खुलासा भी कर दिया। उक्त दोनों आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट ड्रग गैंग के सदस्य हैं। आरोपी हीरा और हरप्रीत ने हैप्पी जट्ट के कहने पर ही राम शरण बाबा हत्याकांड को अंजाम दिया था, जिसका अभी तक पुलिस को कुछ पता नहीं चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक सीआईए की टीम ने सोमवार को जंडियाला गुरु के पास नाकेबंदी कर रखी थी। इस दौरान ही एक मोटरसाइकिल पर दो युवकों को आते देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया। इस पर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस ने भी इनका पीछा किया और बाइक सवारों पर फायरिंग कर दी। एक गोली मोटरसाइकिल चालक की बायीं टांग और एक गोली ठोड़ी पर लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि उक्त आरोपी पर 16 जुलाई को भंगवा में फायरिंग करने, 11 सितंबर 2023 को हत्या प्रयास और असलहा एक्ट का केस दर्ज है।
... और पढ़ें

Amritsar News: अमृतसर में CIA को मिली बड़ी सफलता, 15 किलो हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा

सांकेतिक तस्वीर।
अमृतसर ग्रामीण की सीआईए टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 15 किलो हेरोइन के साथ कत्थूनंगल क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद सीआईए टीम ने तस्कर को उस समय काबू किया जब वह रावी नदी के रास्ते भारत पहुंची 15 किलो हेरोइन की खेप की सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी तस्कर की पहचान मूलरूप से चोहला साहिब गांव के हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मौजूदा समय में वह छेहरटा थानाक्षेत्र में न्यू रंजीत पुरा में रहता है। 

सीआईए स्टाफ को मंगलवार की शाम सूचना मिली थी कि तस्कर हेरोइन की खेप सप्लाई करने जा रहा है। चार सितंबर को करीब सवा तीन बजे सीआईए टीम ने कत्थूनंगल थानाक्षेत्र के गांव तलवंडी घुम्मन में जीटी रोड मोड़ पर नाकेबंदी की।

इस दौरान बटाला की ओर से आ रही सफेद रंग की एक कार को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली गई तो डैशबोर्ड के नीचे एक बोरी में 15 किलो हेरोइन मिली। पूछताछ के दौरान सामने आया कि तस्कर हरप्रीत सिंह के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं। हेरोइन की यह खेप भी रावी नदी के रास्ते पाक तस्करों ने भेजी थी। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ कत्थूनंगल थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
... और पढ़ें

गुरदासपुर में भीषण हादसा: रेहड़ियों को रौंदते हुए दुकान में जा घुसा ट्राला, तीन लोगों की मौत और तीन गंभीर घायल

पंजाब के गुरदासपुर जिले में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्राला चालक ने सड़क किनारे लगीं रेहड़ियों को रौंद डाला। इसके बाद ट्राला किराने की दुकान में जा घुसा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुरानाशाला की पुलिस और गुरदासपुर की एसडीएम अमनदीप कौर घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने ट्राला चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात को एक ट्राला गुरदासपुर से मुकेरियां की तरफ जा रहा था। जब वह गांव चावा मौड लमीन कराल चौक पर पहुंचा तो ट्राला चालक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे लगी आइसक्रीम, प्लासटिक के सामान और गोलगप्पे की रेहड़ियों को रौंदते एक किराने की दुकान में जा घुसा। रेहड़ियों पर सामान खरीदने वाले लोग ट्राला की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।  



थाना पुराना शाला प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि इस हादसे में अजय कुमार निवासी लमीन कराल, किरन दास निवासी काबडा मागरा तहसील आमट राजस्थान और सुलेमान निवासी मानकपुर जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) की मौत हुई है। किरन दास आइसक्रीम की रेहड़ी लगाता था। वहीं सुलेमान रेहड़ी पर प्लास्टिक का सामान बेचता था। वहीं गोलगप्पे की रेहडी लगाने वाले सुरिंदर, शिकन कुमार निवासी बिहार, लखविंदर सिंह निवासी नौशहरा बहादुर जख्मी है।

दो एक्टिवा भी ट्राले की चपेट में आई हैं। वहीं ट्राला नौशहरा निवासी गोपाल सिंह की किराना की दुकान में जा घुसा। गोपाल सिंह के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि दो साल पहले भी यहां पर एक हादसे हुआ था। उस समय भी बस के टकराने से तीन लोगों की मौत हुई थी। 
... और पढ़ें

तरनतारन में तीन तस्कर काबू: तीन किलो से अधिक हेरोइन, 30 लाख की ड्रग मनी, ड्रोन व हथियार बरामद

तरनतारन पुलिस ने बुधवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो 290 ग्राम हेरोइन, 30 लाख की ड्रग मनी, एक पिस्टल, एक वरना कार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि पंजाब में नशे का नेटवर्क तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना सराय अमानत खां के प्रभारी नरिंदर सिंह की अगुवाई में गांव गहरी के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान नशा तस्कर जुगराज सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव भग्गूपुर उताड़ थाना लोपेके जिला अमृतसर को बाइक पर जाते समय रोक कर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से दो किलो हेरोइन व एक छोटा ड्रोन मिला। एसएसपी ने बताया कि मौके पर जांच में सामने आया कि आधा-आधा किलो की खेप लाने वाले उक्त ड्रोन को पाकिस्तान से कंट्रोल किया जा रहा था। ड्रोन के साथ लगे कैमरे से एक वीडियो भी मिला है। इसमें रिमोट के माध्यम से हेरोइन के पैकेट भारतीय क्षेत्र में गिरते दिखाई दे रहे हैं। 

एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि इसी तरह सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गांव गंडीविंड से सराय अमानत खां जाने वाली वरना कार में सवार लवप्रीत सिंह उर्फ सोनू, आकाशदीप सिंह उर्फ साजन (दोनों सगे भाई) निवासी गांव मानकपुरा थाना सराय अमानत खां (तरनतारन) को काबू कर एक किलो 290 ग्राम हेरोइन, 30 लाख की ड्रग मनी, 32 बोर का पिस्टल, 2 मैगजीन व आठ कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पहली बार दिन में ड्रोन से नशे की खेप भेजी है।
... और पढ़ें

खौफनाक: नाना ने आठ साल के नाती को नहर में दिया धक्का, गोताखोर तलाश में जुटे, वजह जान आप भी चौंक जाएंगे

पंजाब के अमृतसर में एक व्यक्ति ने नहर में अपने आठ वर्षीय नाती को धक्का दे दिया। फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है। दरअसल, अदालत ने एक दंपती में समझौता करवा कुछ दिन साथ रहने को कहा था। मगर आरोपी नाना यह नहीं चाहता है। यही वजह थी कि उसने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। राजासांसी थाना प्रभारी हरचंद सिंह ने बताया कि आरोपी नाना के खिलाफ केस दर्जकर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

राजासांसी के गांव बल सचंदर निवासी सुखदेव सिंह का अपनी पत्नी के साथ अदालत में विवाद चल रहा था। अदालत ने समझौता करवा दंपती को कुछ समय तक इकट्ठा रहने को कहा था। दंपती साथ रहने को मान गए मगर सुखदेव सिंह का ससुर अमरजीत सिंह निवासी गांव मीरांकोट इसके खिलाफ था। गुरुवार शाम आरोपी अपने आठ वर्षीय नाती गुरअंशप्रीत सिंह को अपने साथ ले गया। 

आरोपी ने अपने नाती गुरअंशप्रीत को जगदेव कलां के रास्ते में पड़ने वाली नहर में धक्का दे दिया और फरार हो गया। थाना प्रभारी हरचंद सिंह ने बताया कि आरोपी अमरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश की जा रही है।
... और पढ़ें

Amritsar: 41 किलो हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, रावी दरिया के रास्ते मंगवाते थे नशा, STF ने पकड़ा

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मंगलवार रात रावी नदी के रास्ते पाकिस्तान से आई 41 किलो हेरोइन पकड़ कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। हेरोइन की खेप यह रणजोध सिंह के घर महिमद मंदरावाला गांव में दबाकर रखी गई थी। मुख्य आरोपी आज्ञापाल सिंह निवासी घुमराए और उसके दो साथियों रणजोध सिंह उर्फ राणा निवासी रमदास व संदीप सिंह उर्फ शेरा निवासी पंज गराइयां के पास से चार मोबाइल भी मिले हैं। 

एसटीएफ के एआईजी मुख्तयार राय ने बताया कि मुख्य आरोपी आज्ञापाल सिंह पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में था। एसटीएफ को उसके पास खेप पहुंचने की सूचना मिली ही। डीएसपी वविंदर महाजन के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने रमदास क्षेत्र में ट्रैप लगाकर पहले आज्ञापाल सिंह और इसके बाद उसके अन्य दोनों साथियों रणजोध राणा और संदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम ने रणजोध सिंह के घर में दबाकर रखी गई 41 किलो हेरोइन बरामद कर ली है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि पाकिस्तानी तस्करों ने यह हेरोइन को 5-6 दिन पहले ही रावी नदी के रास्ते भारत भेजी, जहां से आरोपियों ने हेरोइन को बरामद किया।

आज्ञापाल गिरोह का किंगपिन

एआईजी मुख्तियार राय ने बताया कि आरोपी आज्ञापाल गिरोह का किंगपिन है, जिसके पाकिस्तान के तस्करों के साथ संबंध हैं। इसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान के तस्करों के नंबर मिले हैं, जो लगातार उनके संपर्क में है। पाक तस्करों की ओर से भारत भेजी गई हेरोइन को यह आगे सप्लाई करता है। राय ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
... और पढ़ें

अमृतसर में बड़ी वारदात: दिनदहाड़े दुकान लूटने पहुंचे बदमाश, विरोध करने पर मालिक की गोली मार की हत्या

पंजाब के अमृतसर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वे लूट की नीयत से पूर्व एसडीओ राजिंदर कालिया की दुकान में पहुंचे। सूचना मिलने पर एडीसीपी सिटी-2 प्रभजोत विर्क, एसीपी सरबजीत सिंह व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले में जांच शुरू कर दी।

भल्ला कॉलोनी गली जामुन वाली निवासी स्नेह लता ने बताया कि उनके पति राजिंदर कालिया बतौर एसडीओ रिटायर्ड हैं। सेवामुक्त होने के बाद उनके पति दुकान करते हैं। करीब पौने चार बजे उनके पति दुकान पर बैठे थे। एक बाइक पर तीन बदमाश दुकान पर कुछ सामान खरीदने के बहाने पहुंचे और कुछ खाने-पीने का सामान मांगा।



स्नेहलता ने बताया कि जैसे उसके पति ने उन्हें सामान देने के लिए फ्रिज की ओर मुड़े तो इनमें से दो ने गोलक से पैसे निकाल लिए। उनके पति ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो एक युवक ने पिस्तौल निकालकर उन पर फायर कर दिया। गोली सीधे छाती में लगी। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।

छेहरटा थाने के प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर लुटेरों का पता लगाने में जुटी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का पता लगा कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें