Whatsapp Tips: अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि आजकल लोग सोशल मीडिया से काफी जुड़े हुए हैं। फिर चाहे वो फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या फिर कुछ और, लेकिन एक चीज और है जिसका इस्तेमाल लोग काफी ज्यादा करते हैं और वो है मैसेजिंग एप व्हाट्सएप। यहां लोग एक-दूसरे से मैसेज, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और ग्रुप में जुड़कर भी एक-दूसरे से बात करते हैं। साध ही स्टेटस के जरिए अपने विचार, तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं। लेकिन अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपका एक मैसेज आपके अकाउंट को ब्लॉक भी करवा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी गलतियां हैं जिनके कारण आपका व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक भी हो सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
इन गलतियों के कारण व्हाट्सएप कर सकता है आपका अकाउंट ब्लॉक:-
पहली गलती
- अगर आप व्हाट्सएप के नियमों के खिलाफ जाकर गैरकानूनी, अश्लील मैसेज, धमकी भरे मैसेज, दंगे वाले मैसेज या किसी को बदनाम करने वाले मैसेज व्हाट्सएप पर भेजते हैं। तो ऐसी स्थिति में आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होने के अलावा आपका व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
दूसरी गलती
- व्हाट्सएप पर ऐसे मैसेज कभी न करें जो किसी तरह के अपराध को बढ़ावा दें, जो दंगे फैलाएं आदि। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है।
तीसरी गलती
- कई लोग लोगों को ठगने के कारण या उनके डिवाइस को खराब करने के लिए व्हाट्सएप के जरिए वायरस भेजने का प्लान करते हैं। लेकिन व्हाट्सएप के जरिए किसी को वायरस भेजने की गलती न करें, क्योंकि ऐसा करते ही आपका व्हाट्सएप अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता है।
चौथी गलती
- अगर आप व्हाट्सएप पर कोई ग्रुप बनाकर या लोगों को मैसेज करके अश्लील कटेंट भेजते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपके व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है। साथ ही आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।