Ayushman Card Claim Process: केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकारें, अगर आप देखेंगे तो इनके द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका सीधा लाभ जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक पहुंचाया जा रहा है। इनमें कई तरह की योजनाएं शामिल हैं, जिनमें स्वास्थ्य से जुड़ी योजना भी शामिल है। इसी कड़ी में लोगों को मुफ्त में इलाज मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की। केंद्र के बाद अब राज्य सरकारें भी इस योजना से जुड़ी हैं, तो ऐसे में इस योजना का नाम बदलकर 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' कर दिया गया। योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर कार्डधारक अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। मौजूदा समय में एक बड़ी संख्या में लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी आयुष्मान कार्डधारक हैं, और जानना चाहते हैं कि आप कैसे क्लेम कर सकते हैं यानी अस्पताल में भर्ती होने पर कैसे इस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए इसका प्रोसेस जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...