Majhi Kanya Bhagyashree Yojana: देश में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे करना है, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इसी कड़ी में आज हम आपको महाराष्ट्र सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम माझी कन्या भाग्यश्री योजना है।
इस स्कीम के अंतर्गत बेटी के जन्म के समय उसके माता पिता को महाराष्ट्र सरकार 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है। इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल, 2016 को की गई थी। स्कीम के अंतर्गत अगर किसी परिवार में दो बेटियां जन्म लेती हैं। उनको भी सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं महाराष्ट्र सरकार की माझी कन्या भाग्यश्री योजना के बारे में विस्तार से -
क्या है आवेदन की प्रक्रिया
माझी कन्या भाग्यश्री योजना में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको महाराष्ट्र सरकार के शासन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
यहां विजिट करने के बाद आपको माझी कन्या भाग्यश्री योजना का फॉर्म डाउनलोड करना है। इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसे ध्यानपूर्वक भरें।
Aadhaar Card: आधार कार्ड में जल्द अपडेट करें ये जरूरी चीजें, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
सभी डिटेल्स को दर्ज करने के बाद इसे जरूरी दस्तावेजों के साथ अटैच करके महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाकर जमा करना है। अगर आप इस स्कीम में आवेदन करने जा रहे हैं। ऐसे में आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
इसमें आधार कार्ड, लड़की की माता या पिता का पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज शामिल हैं। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं। इस स्थिति में आप लाभ से वंचित हो सकते हैं। योजना के अंतर्गत लाभ दो बेटियों के जन्म के समय ही उठाया जा सकता है। अगर तीसरी बेटी का जन्म होता है। ऐसे में आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
Solar Heater: घर लाएं धूप की रोशनी से चलने वाला यह रूम हीटर, नहीं आएगा बिजली बिल, महज इतनी है कीमत