Solar Heater: सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ठंड का प्रभाव धीरे-धीरे काफी बढ़ने लगा है। ऐसे में लोग गर्माहट पाने के लिए कई उपायों को अपना रहे हैं। सर्दियों के सीजन में कई बार ठंड का प्रभाव इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि रजाई, गद्दे या कंबल का इस्तेमाल करने के बाद भी राहत नहीं मिलती है। ऐसे में कई लोग ठंड से राहत पाने के लिए रूम हीटर का उपयोग करते हैं। गौरतलब बात है कि रूम हीटर का इस्तेमाल करने पर बिजली बिल काफी ज्यादा आता है। ऐसे में इसका बुरा असर हमारी जेब पर पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक बेहद ही खास सोलर रूम हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस हीटर का उपयोग करने पर आपका एक रुपये का भी बिजली बिल नहीं आएगा। ऐसे में आप अपनी अच्छी खासी बचत कर सकेंगे। देश में कई लोग इस सोलर रूम हीटर को खरीद रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
सौर ऊर्जा से चलता है यह रूम हीटर
यह एक खास तरह का रूम हीटर है, जो कि सौर ऊर्जा के सहारे चलता है। इसका इस्तेमाल करके आप कुछ मिनटों में अपने रूम को गर्म कर सकते हैं। इसका उपयोग करके आप अपने कमरे से ठंड को दूर भगा सकते हैं।
कई घंटों तक कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
बाजारों में आपको कई तरह के सोलर रूम हीटर मिल जाएंगे। ये धूप की रोशनी से चार्ज होते हैं। चार्ज होने के बाद ये कुछ मिनटों में आपके रूम को गर्म कर देंगे। इसका इस्तेमाल आप कई घंटों तक अपने कमरों में कर सकते हैं।
Govt Scheme: लगभग 2 रुपये के निवेश पर किसानों को सालाना मिलेगी 36 हजार रुपये की पेंशन, जानिए क्या है स्कीम
कई तरह के मोड हैं इसमें शामिल
इन सोलर रूम हीटर में आपको कई तरह के मोड भी मिलते हैं। इन्हें आप ठंड के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इस सोलर रूम हीटर की सबसे खास बात यह है कि इसका उपयोग करने पर शोर नहीं होता है।
जानिए कितनी है कीमत
वहीं बात अगर इनकी कीमतों की करें, तो यह आपको बाजारों या ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर आसानी से 6,500 रुपये की कीमत के आसपास मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप अच्छे सोलर रूम हीटर को खरीदना चाहते हैं। ऐसे में आपको इसके लिए ज्यादा पैसों को खर्च करना होगा।
Aadhaar Card: आधार कार्ड में जल्द अपडेट करें ये जरूरी चीजें, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ