गूगल जल्दी ही नया वीडियो चैट ऐप 'डुओ' (Duo) ला रहा है। जानकारों की मानें तो वीडियो चैट के लिए उपलब्ध ऐप्स में डुओ सबसे तेज और सरल होगा। चैट करने के लिए किसी खास प्रोफाइल पर जाने की जरूरत नहीं होगी ये आपके फोन नंबर से आपको आइडेंटीफाई कर लेगा। द वर्ज डॉट कॉम की खबर के मुताबिक गूगल इसे आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर लॉन्च करेगा। पहले से मौजूद टॉप 10 फ्री वीडियो चैट पर नजर डालते हैं। आप 2 जी से ऊपर उठकर नेट डेटा पैक यूज करते हैं तो ये वीडियो चैट ऐप्स आपके लिए ही बने हैं।
एंड्रॉयड यूजर हैं तो जरूर देख लें 10 फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप्स
फेसबुक की वर्ल्ड वाइड फैनफॉलोइंग तो किसी से छिपी नहीं है। लेकिन इसमें चार चांद तब और लग गए जब मैंसेजर ऐप (Facebook Messenger) में वीडियो कॉलिंग एड हुई। ये बहुत ही आसान है। स्मूद है। आईकॉन पर फिंगर टैप करते ही आप अपने दोस्तों-करीबियों से लाइव वीडियो चैट कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर हैं तो जरूर देख लें 10 फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप्स
हैंगआउट्स (Hangouts) गूगल की मैसेजिंग सर्विस है। लेकिन ये वायस और वीडियो चैट भी पूरी सहजता से कराता है। देखा जाए तो हैगआउट्स फीचर की खान है। ये एकदम फ्री ऐप है।
एंड्रॉयड यूजर हैं तो जरूर देख लें 10 फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप्स
आईसीक्यू (ICQ) लंबे समय से एक बेहतरीन वीडियो चैट ऐप है। 90 के दशक में इसने एक और ऐसे ही ऐप AOLको टक्कर दे रखी थी। लेकिन बाद में एओएल ने आईसीक्यू को खरीद लिया। आसीक्यू ने मैसेंजर सर्विस भी शुरू की। 3G पर ये आसानी से चलता है और सबसे अच्छी बात कि ये पासवर्ड सिक्यॉरिटी के साथ आता है।
एंड्रॉयड यूजर हैं तो जरूर देख लें 10 फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप्स
वीडियो चैट ऐप्स की दुनिया में काकाओ टॉक (KakaoTalk) किसी से कम नहीं हैं। दुनियाभर से 150 मिलियन यानी करीब 15 करोड़ लोग इस ऐप्स को इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें वायस फिल्टर, ग्रुप चैट, और एंड्रॉयड वीयर सपोर्ट की सुविधा होती है।