सिग्नल एप तो पुराना मैसेजिंग एप है लेकिन व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी ने इसमें जान फूंकने का काम किया है। व्हाट्सएप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की और सिग्नल धड़ाधड़ डाउनलोड होने लगा। सिग्नल एप को भारत में काफी लोकप्रियता मिल रही है। महज एक महीने के अंदर भारत में सिग्नल के एक करोड़ से अधिक यूजर्स हो गए हैं। तो सवाल यह है कि आखिर सिग्नल इतना खास क्यों हो गया है। आइए जानते हैं....