इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने कुछ दिन पहले भारतीय बाजार में अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स LG Tone Free FN7 को पेश किया है। वैसे तो देखने में यह किसी आम ईयरबड्स जैसा ही है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक अल्ट्रा वॉयलेट (UV) केस के साथ आता है। इसके साथ मिलने वाला यूवी केस 99 फीसदी बैक्टीरिया को मारने में सक्षम है। LG Tone Free FN7 एक प्रीमियम ईयरबड्स है। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। LG Tone Free FN7 को इस्तेमाल करना वाकई एक नया अनुभव रहा। आइए रिव्यू जानते हैं...