ओवर द टॉप (OTT) का दायरा तेजी से बढ़ने से स्मार्ट टीवी मार्केट में भी तेजी आई है। साथ ही स्मार्ट टीवी की कीमतें भी पहले के मुकाबले कम हुई हैं। अब 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल भी शुरू हो गई है। इन फेस्टिवल सेल में स्मार्ट टीवी को आधी से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यदि आप भी कम कीमत में अच्छा स्मार्ट टीवी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 20 हजार रुपये से कम में मिलने वाली बेस्ट पांच स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।
realme Smart TV X Full HD
20 हजार से कम कीमत में realme Smart TV X Full HD एक अच्छा ऑप्शन है। इस टीवी को सेल में 19,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। रियलमी की इस टीवी में 43 इंच की फुल एचडी स्क्रीन का सपोर्ट मिलता। स्मार्ट टीवी की स्क्रीन के साथ बेजललेस डिजाइन और 7 डिस्प्ले मोड्स मिलते हैं। टीवी की स्क्रीन की ब्राइटनेस 400+ निट्स है। रियलमी की इस टीवी में 24W का डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट मिलता है। टीवी के स्मार्ट रिमोट के साथ कई शॉर्टकट कीज भी मिलती हैं।
ये भी पढ़ें:
Flipkart Sale: 13,999 रुपये में 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन सिर्फ 4,990 रुपये में
Xiaomi Smart TV X43
Xiaomi Smart TV X43 भी 20 हजार से कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है। टीवी की कीमत 42,999 रुपये है, लेकिन इसको अमेजन पर 22,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर्स और कैशबैक के साथ इसे 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस टीवी में 43 इंच की 4K डिस्प्ले और बेजल-लेस प्रीमियम मेटल डिजाइन मिलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W का साउंट आउटपुट दिया गया है। इस टीवी में यूट्यूब म्यूजिक को आप सीधे म्यूजिक टैब से भी एक्सेस कर सकते हैं। टीवी में एंड्रॉयड TV 10 आधारित 64 बिट वाला क्वाडकोर A55 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है।
ये भी पढ़ें:
Amazon Great Indian Festival sale: इन पांच प्रोडक्ट पर मिल रही 50% की छूट, देखें पूरी लिस्ट
OnePlus TV Y1S 43
OnePlus TV Y1S 43 इंच स्मार्ट टीवी को 21,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। टीवी को बैंक ऑफर्स और कैशबैक के साथ 20,000 से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। टीवी के साथ एंड्रॉयड 11 मिलता है। साथ ही टीवी में HDR10+, HDR10 और HLG का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में 20W का स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है। डिस्प्ले को ब्लू लाइट के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स हैं।
ये भी पढ़ें:
Motorola Revou2 Smart TV: 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, मिलता है शानदार साउंड और डिस्प्ले
Infinix X1 40
Infinix X1 40 टीवी को सेल में मात्र 14,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस टीवी पर 44 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्ट टीवी के साथ 40 इंच एलईडी डिस्प्ले और एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट है। साथ ही आंखों की सुरक्षा के लिए टीवी के साथ “Anti Blue Ray” प्रोटेक्शन मिलती है। टीवी में 24W का स्पीकर मिलता है। Infinix X1 40 स्मार्ट टीवी के रिमोट के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब जैसी कई शॉर्टकट कीज भी मिलती है। टीवी के साथ क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है।
ये भी पढ़ें:
Thomson Phoenix Qled 55" TV Review: कम कीमत में 55 इंच वाला बेस्ट स्मार्ट टीवी