फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल शुरू हो गई है। इस सेल में तमाम कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट पर मिलने वाले ऑफर का एलान कर दिया है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के लिए THOMSON ने भी अपने ऑफर का एलान किया है। FLIPKART BIG BILLION DAY SALE में THOMSON के टीवी से लेकर वॉशिंग मशीन तक को छूट के साथ खरीदा जा सकता है। THOMSON का 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी महज 13,999 रुपये में मिल रहा है। कंपनी को इस सेल से 600 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद है। आइए जानते हैं सभी ऑफर के बारे में....
THOMSON 43PATH0009 BL को इस सेल में 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह एक एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी है जिसके साथ गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट है। THOMSON ने हाल ही में QLED Tv लॉन्च की है जिनके साथ Google TV का सपोर्ट है।
इस सीरीज के 50 इंच वाले टीवी को 32,999 रुपये और 55 इंच वाले मॉडल को 38,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस सेल में Thomson के प्रोडक्ट पर Axis और ICICI बैंक के कार्ड के साथ 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी। सेल में थॉमसन का 24 इंच वाला टीवी 5,499 में खरीदा जा सकेगा।
इस सेल में Thomson की वॉशिंग को 4,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस वॉशिंग मशीन का मॉडल नंबर TW7000 है और इसकी क्षमता 7 किलोग्राम की है। Thomson SA96500 को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 6.5 किलोग्राम वाली सेमी ऑटोमैटिक मशीन है। Thomson TWD1080 मशीन को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह वॉश और ड्राई ऑटोमेटिक मशीन है।
ये भी पढ़ें: iPhone पर कहां मिल रहा बेस्ट ऑफर, आईफोन 13 ने तो महफिल लूट ली है
