Margashirsha Vinayak Chaturthi 2022: आज यानी 27 नवंबर 2022, दिन रविवार को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। आज विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा जाता है और विधि-विधान से पूजा की जाती है। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश को समर्पित विनायक चतुर्थी का ये पावन पर्व बेहद ही महत्वपूर्ण है। हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य देव माना गया है। सुखकर्ता, दुखहर्ता भगवान श्री गणेश सभी कष्टों और दुखों को दूर करने वाले माने जाते हैं। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद हम कोई भी कार्य करें, तो वो बिना किसी विघ्न बाधा के पूरे हो जाते हैं। ऐसे में चलिए आज जानते हैं विनायक चतुर्थी व्रत के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में...