स्वच्छता सर्वेक्षण में छठवीं बार पहला स्थान मिलने के बाद इंदौरवासी जश्न में डूबे हैं। गरबा पंडालों में भी जीत का जश्न नजर आया। प्रतिभागियों ने फिर बजा दिया डंका...इंदौर ने मारा है छक्का...गीत पर जमकर गरबा डांस किया। पूर्व मेयर मालिनी गौड़ ने भी अभय प्रशाल में आयोजित गरबा उत्सव में जाकर स्वच्छता गीत पर गरबा किया। वहीं, 56 दुकान एसोसिएशन ने परिसर में सफाई करने वाले सफाईमित्रों को सम्मानित किया।
शहर के कई गरबा पंडालों में माता की आराधना के गीत के साथ स्वच्छता गान भी बजाया गया। स्वच्छता गीत पर युवतियों, बालिकाओं, महिलाओं व युवाओं ने गरबा किया। इसके अलावा कई गरबा पंडालों में शक्ति स्वरूपा महिला सफाईमित्रों का हार फूल पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। राजमोहल्ला में सफाईकर्मी परिवारों की बालिकाओं ने स्वच्छता प्रहरियों की ड्रेस पहनकर गरबा किया। इस दौरान उनके हाथों में झाडू भी नजर आई। ओम विहार कॉलोनी में भी बच्चों ने स्वच्छता गीत पर गरबा किया। कार्यक्रम में सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया। कई रहवासी संघ गलियों में कचरा एकत्र करने वाले सफाईकर्मियों का भी सम्मान करेंगे।
शाम चार बजे स्वच्छता अवॉर्ड लेकर आएंगे अधिकारी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त प्रतिभा पाल, संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह एमआईसी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी, अश्विनी शुक्ला निगम के समस्त 19 सीएसआई 6 सफाई मित्र पूर्व अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि स्वच्छता का अवार्ड एवं 7 स्टार का अवॉर्ड लेकर आज (रविवार) शाम 4:00 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगे। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद रथ को एयरपोर्ट से बड़ा गणपति, राजमोहल्ला चौराहा, जवाहर मार्ग, गुरुद्वारा होते हुए राजवाड़ा पर जुलूस के रूप में आएंगे। रास्ते पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत मंच के माध्यम से स्वागत किया जाएगा। स्वच्छता अवॉर्ड को लेकर जुलूस के रूप में राजवाड़ा पहुंचने पर जश्न मनाया जाएगा, भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।